2020 मर्सिडीज़-बैंज़ GLE को मिले नए टॉप मॉडल, शुरुआती कीमत Rs. 88.80 लाख
हाइलाइट्स
मर्सिडीज़-बैंज़ इंडिया ने नई जनरेशन GLE एसयूवी के लिए दो नए रेन्ज टॉप वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं. मर्सिडीज़-बैंज GLE 450 4मैटिक की केरल में एक्सशोरूम कीमत 88 लाख 80 हज़ार रुपए रखी गई है, वहीं इसके 400 डी 4मैटिक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 89 लाख 90 हज़ार रुपए तय की गई है. ये दोनों नए वेरिएंट्स फिलहाल बेची जा रही GLE 300 डी 4मैटिक और 400 डी 4मैटिक हिप हॉप वेरिएंट्स के साथ बेचे जाएंगे. नए वेरिएंट्स को बढ़े हुए नए फीचर्स और तकनीक में पेश किया गया है जिसमें एमबीयूएक्स सिस्टम के साथ इंटीरियर असिस्टेंट, ऑटो पार्क असिस्ट और ऐसे ही कई और फीचर्स शामिल हैं.
2020 मर्सिडीज़-बैंज GLE 400 डी 4मैटिक के साथ 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स ऑयल-बर्नर इंजन दिया गया है जो ओएम 656 इंजन फैमिली से आता है. यही इंजन मर्सिडीज के कार लाइन-अप में कई सारी कारों में उपलब्ध कराया गया है. एसयूवी में लगा ये डीजल इंजन 325 बीएचपी पावर और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है, वहीं दोनों एसयूवी सिर्फ 507 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती हैं. GLE 400 डी की टॉप स्पीड को 245 किमी/घंटा तक इलैक्ट्रॉनिक लिमिट दी गई है, वहीं GLE 450 की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन 2020 मर्सिडीज़-बैंज़ GLS SUV के लॉन्च की तारीख का खुलासा
फीचर्स की बात करें तो मर्सिडीज़-बैंज़ इंडिया ने GLE 450 और 400 डी के साथ मल्टीबीम एलईडी हैडलैंप्स के साथ अल्ट्रा रेन्ज हाई बीम, इंटेलिजेंट हैडलाइट कंट्रोल प्लस, 20-इंच के पांच-स्पोक अलॉय व्हील्स और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है. कार के केबिन में नई प्रिमियम अपहोल्स्ट्री, विंडस्क्रीन कॉकपिट, इलैक्ट्रिक अडजस्टेबल अगली और पिछली सीट्स, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलैक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, इलुमिनेटेड स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं. एसयूवी के साथ एंथ्रेसाइड ओपन-पोर वुड ट्रिम, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और एयरमैटिक सस्पेंशन के साथ एडीएस प्लस दिया है. एसयूवी को 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ वीटीडी भी दिया गया है.