2021 शिकागो ऑटो शो किया गया स्थगित, जानें अब किस समय होगा आयोजन
हाइलाइट्स
फरवरी के मध्य में आयोजित किए जाने वाले शिकागो ऑटो शो को साल 2021 के लिए स्थगित कर दिया गया है. आयोजकों का कहना है कि इस ऑटो शो को गर्मियों में आयोजित किया जाएगा जो मार्च से जून 2021 के बीच होगा. फिलहाल इस आयोजन के लिए अबतक कोई तय तारीख की जानकारी नहीं दी गई है और देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर आयोजक बारीकी से नज़र बनाए हुए हैं. न्यूयॉर्क मोटर शो को पहले ही अगले साल अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है, ऐसे में शिकागो ऑटो शो के आयोजक आसानी से इस काम को पूरा कर सकते हैं.
हालांकि, शिकागो ऑटो शो के आयोजकों को दोबारा आयोजन के समय पर जल्द ही विचार करने की ज़रूरत है, क्योंकि 21 मई से लॉस एंजिलिस ऑटो शो की भी शुरुआत की जाएगी. इसके बाद 20 अगस्त से 29 अगस्त तक न्यूयॉर्क ऑटो शो का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद 28 सितंबर से डेट्रॉइट ऑटो शो की शुरुआत की जाएगी.
ये भी पढ़ें : आईआईटी के साथ कॉन्टिनेंटल इंडिया एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम बनाने पर करेगा काम
रिपोर्ट्स में जहां यह सामने आया था कि साल 2021 के लिए इस आयोजन को पूरी तरह निरस्त कर दिए जाने का प्लान बनाया गया है, लेकिन अब आयोजक इस ऑटो शो को पूरा करने का भरसक प्रयत्न कर रहे हैं. बता दें कि शिकागो ऑटो शो पूर्वी अमेरिका का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो है और साल 2021 में इस शो का 120वां सस्करण पेया किया जाना है. हम इस खबर की ज़्यादा जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.