carandbike logo

भारत में लॉन्च हुई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो, कीमत Rs. 6.35 लाख से शुरू

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Maruti Suzuki Baleno Launched In India Prices Start At Rs 6 35 Lakh
मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी 2022 बलेनो फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. आइये आपको इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में सबकुछ बताते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 23, 2022

हाइलाइट्स

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में 2022 बलेनो को बेस सिग्मा वैरिएंट को ₹ 6.35 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और इसके टॉप-एंड अल्फा ऑटोमैटिक ट्रिम की कीमत ₹ 9.49 लाख एक्स-शोरूम तय की गई है. नई मारुति सुजुकी बलेनो अपने पिछले मॉडल की तुलना में व्यापक रूप से उन्नत मॉडल है लेकिन प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन समान हैं. देश में नई बलेनो की प्री- बुकिंग भी 11,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई थी. कार अंदर और बाहर दोनों जगह से काफी बदल गई है. कंपनी ने जहां इसके केबिन में कई अपडेटेड एडवांस फीचर्स को जोड़ा है तो वहीं बाहरी डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 

    यह भी पढ़ें : नई मारुति सुजुकी बलेनो 6 एयरबैग और वायरलेस फोन चार्जर के साथ आएगी

    2022 मारुति सुजुकी बलेनो को अंदर से पूरी तरह से अपडेटेड मॉडल के रूप में पेश किया जा रहा है. इसके केबिन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD) देखने को मिलता है जो सेग्मेंट में पहली बार किसी कार में पेश किया गया है और इसके केबिन के अंदर मिलने वाले सबसे बड़े बदलावों में से एक है.

    eo3n6ti
    सेगमेंट में पहली बार 2022 मारुति सुजुकी बलेनो में हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री व्यू कैमरा मिलेगा

    इसके अलावा, इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक नया 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है. कार के अंदर अन्य प्रमुख अपडेट में पुन: डिज़ाइन किए गए एसी वेंट ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइड वाला हैंडरेस्ट, एक Arkayms म्यूजिक सिस्टम, छह एयरबैग और रियर एसी वेंट शामिल होंगे.

    8g38froo
    बलेनो में एक नया 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ सिस्टम भी मिलेगा जिसमें ARKAMYS ट्यूनिंग के साथ एक नया साउंड सिस्टम भी है

    नई बलेनो में आपको अगली पीढ़ी की सुजुकी कनेक्ट ऐप देखने को मिलती है जिसमें 40+ से अधिक फीचर्स को शामिल किया गया है, इसके अलावा, इंफोटेनमेंट सिस्टम को वॉयस-कमांड-आधारित फीचर भी मिलेंगे, जो 'हाय सुजुकी' का जवाब देते हैं. मारुति सुजुकी का कहना है कि नया टेलीमैटिक्स समाधान कंपनी की अब तक की सबसे उन्नत तकनीकों में से एक है जिसमें कई बुद्धिमान विशेषताएं हैं.

    nnnsani
    सुजुकी कनेक्ट ऐप एलेक्सा सहित 40+ कनेक्टेड कार फीचर्स की पेशकश करेगी

    बाहर की तरफ, बलेनो फेसलिफ्ट कई नए अपडेट देखने को मिल रहे हैं, जिसमें एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट मुख्य ग्रिल, एक नया हुड, जुड़े हुए एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प और एलईडी फॉग लाइट शामिल हैं. इसके अलावा, कार में क्रोम इंसर्ट के साथ एक नया फ्रंट बंपर और एक चौड़ा एयर डैम भी होगा. साइड में, शार्प दिखने वाले 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे, जबकि पिछले हिस्से में नई टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, बूटलिड पर क्रोम स्ट्रिप, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर मिलता है.

    637812171096674698
    2022 मारुति सुजुकी बलेनो को लॉन्च करते हुए कंपनी के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा और हेड मार्केटिंग सेल्स शाशांक श्रीवास्तव

    2022 मारुति सुजुकी बलेनो को 1.2-लीटर VVT इंजन, और अधिक शक्तिशाली 1.2-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT इंजन दोनों विकल्पों के साथ आती है और इनके पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 1.2-लीटर VVT ट्रांसमिशन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक CVT यूनिट दोनों का विकल्प मिलते हैं, इसके साथ इसमें अपडेटेड सस्पेंशन सिस्टम और ब्रेक भी दिये गए हैं.

    
    
    Calendar-icon

    Last Updated on February 23, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल