carandbike logo

2022 टोयोटा ग्लान्ज़ा टेस्टिंग के दौरान नजर आई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Toyota Glanza Facelift Spotted Testing In India
ग्लान्ज़ा को 2019 में पहली बार भारत में पेश किया गया था और 3 साल बाद 2022 में यह कुछ बदलावों के साथ नए रूप में सामने आयी थी
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 28, 2022

हाइलाइट्स

    2022 मारुति सुज़ुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक के लॉन्च के तुरंत बाद, टोयोटा ने अब अपनी नई ग्लान्ज़ा हैचबैक की टेस्टिंग शुरू कर दी है. 2022 टोयोटा ग्लान्ज़ा को चेन्नई की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, परीक्षण मॉडल उत्पादन के लिए तैयार मॉडल है और इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. ग्लान्ज़ा को 2019 में पहली बार भारत में पेश किया गया था और 3 साल बाद 2022 में यह कुछ बदलावों के साथ नए रूप में सामने आयी थी. लॉन्च होने के बाद 2022 टोयोटा ग्लान्ज़ा की टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज और ह्यून्दे i20 से होगी.

    3a3rn80g

    तस्वीरों से पता चलता है की पिछले हिस्से में नई टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, बूटलिड पर क्रोम स्ट्रिप, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक नया बम्पर मिलेगा. कार में डायमंड-कट 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स देखे जा सकते है. 2022 टोयोटा ग्लान्ज़ा के आगे के हिस्से और इंटीरियर की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि, हमें उम्मीद है की नई ग्लान्ज़ा को 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटो ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट मिल सकते है.

    ये भी पढ़ें : टोयोटा ग्लान्ज़ा और अर्बन क्रूजर ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

    नई ग्लान्ज़ा के इंजन में कोई भी बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. टोयोटा ग्लान्ज़ा सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी. ग्लान्ज़ा की G ट्रिम में 1.2-लीटर का K12N इंजन मिलेगा, जो माइल्ड हाईब्रिड मोटर के साथ आता है. यह इंजन कुल 89 बीएचपी पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. टोयोटा ग्लान्ज़ा की V ट्रिम में 1.2-लीटर का K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन मिलेगा और ये भी माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम से लैस है. यह इंजन 82 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और दोनों ही इंजन विकल्पों में 5-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT गियरबॉक्स मिलेगा.

    तस्वीर सूत्र : Torqtalks

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल