2023 होंडा हॉर्नेट 2.0, डियो 125 रेप्सोल एडिशन हुए लॉन्च
हाइलाइट्स
भारत मोटोजीपी रेस की शुरुआत से पहले होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेप्सोल एडिशन लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः ₹1.40 लाख और ₹92,300 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. रेप्सोल एडिशन रेप्सोल होंडा मोटोजीपी रेस बाइक को सम्मान देते हैं, जिसमें रेस बाइक के समान रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज रंग योजना शामिल है.
“रेसिंग होंडा का दिल है. मोटरसाइकिल रेसिंग का शिखर, मोटोजीपी, भारत में पहली बार हो रहा है और इतिहास बनते देखने के लिए भारतीय प्रशंसकों में काफी उत्साह है. उनके उत्साह को और बढ़ाने के लिए, हमने हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेप्सोल एडिशन लॉन्च किए हैं. हम कामना करते हैं कि आने वाली भारतजीपी को एक बड़ी सफलता मिले.” होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा.
यह भी पढ़ें: 2023 होंडा CB200X भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.47 लाख
फीचर्स के मामले में डियो और हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन दोनों मानक मॉडल के सबसे महंगे वैरिएंट के समान हैं. दोनों रेप्सोल एडिशन की कीमत संबंधित मानक टॉप वैरिएंट से लगभग ₹1,000 अधिक है.
डियो रेप्सोल एडिशन में नारंगी-तैयार अलॉय व्हील, एक एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, होंडा की स्मार्ट चाबी और 3-लेवर एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलते हैं.
पावरट्रेन की बात करें तो यह मानक डियो 125 के समान 123.92 सीसी इंजन का उपयोग करता है जो 8.2 बीएचपी की ताकत और 10.4 एनएम का टॉर्क बनाता है.
यह भी पढ़ें: 2023 होंडा CB300F भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.70 लाख
हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन भी फीचर्स के मामले में मानक मोटरसाइकिल की तरह ही है. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, 5 लेवल की ब्राइटनेस वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है. ताकत के लिए 184.4 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 17 बीएचपी की ताकत और 15.9 एनएम का टॉर्क बनाता है.
Last Updated on September 22, 2023