भारत में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आने वाली 7 कारें
हाइलाइट्स
ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो ड्राइविंग के दौरान हमारे साथी तेज़ी से बनते जा रह हैं. इनमें इंफोटेनमेंट इस्तेमाल करने को मिलता है जिसके ज़रिए हम अपने स्मार्टफोन की पसंदीदा ऐप्स का इस्तेमाल यहां कर सकते हैं, और इसे चलाना भी बहुत आसान है. हालांकि इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको फोन अपनी कार के साथ एक तार से जोड़ना होगा. इस फीचर का इस्तेमाल वायरलेस करना बहुत अच्छा कदम है, लेकिन फिलहाल कुछ ही कारों में यह मिल रहा है. लग्ज़री सेगमेंट की कई कारें हैं जिनके साथ ये तकनीक मिल रही है, लेकिन हम सामान्य बाज़ार में इस फीचर की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि इस तकनीक को अब किफायती कारों के साथ भी उपलब्ध कराया जा रहा है. हमने ऐसी ही 7 कारों की लिस्ट बनाई है जिनके साथ भारत में यह फीचर मिल रहा है.
निसान मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट पहली किफायती कार है जिसके साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो तकनीक मिली, इसके अलावा इसे पाने वाली यह पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी बनी. यह फीचर मैग्नाइट के एक्सवी और एक्सवी प्रिमियम वेरिएंट के साथ मिला है और अगर आप वैकल्पिक तकनीक पैक चुनते हैं तो आपको वायरलेस चार्जिंग, जेबीएल स्पीकर्स, एंबिएंट लाइटिंग और एयर प्यूरिफायर जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.
रेनॉ काइगर
मैग्नाइट की तरह रेनॉ काइगर भी सीएमएफ-ए प्लस प्लैटफॉर्म पर आधारित है और इन दोनों में कई चीज़ें साझा भी की गई हैं. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी आता है. हालांकि मैग्नाइट से अलग, काइगर के साथ सिर्फ टॉप मॉडल आरएक्सज़ैड वेरिएंट में ही तकनीक दी गई है.
किआ सॉनेट
किआ सॉनेट में कुछ समय पहले ही मामूली बदलाव किया गया है, और नए किआ लोगो के साथ कंपनी ने वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स में जोड़ा है. यह तकनीक मध्यम वेरिएंट एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स में मिली है, हालांकि इनके साथ कंपनी की यूवीओ कनेक्टेड कार तकनीक नहीं मिली है..
ह्यून्दे i20
फिलहाल ह्यून्दे आई20 प्रिमियम हैचबैक सेगमेंट की सबसे ज़्यादा फीचर्स से लैस कार है और इस सेगमेंट की पहली कार भी है जिसके साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिया गया है. किआ की तर्ज़ पर ह्यून्दे ने भी उन्हीं वेरिएंट्स के साथ यह तकनीक दी है जिनमें ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक नहीं दी गई है. ऐसे में ह्यून्दे आई20 के सिर्फ स्पोर्ट्स वेरिएंट के साथ यह तकनीक मिली है.
ये भी पढ़ें : अब कई सारी कारों के साथ मिलेगा वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, बिना तार के होगा कनेक्ट
ह्यून्दे वर्ना
ह्यून्दे वर्ना संभवतः भारत में सबसे ताज़ा कार है जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो मिला है. निर्माता कंपनी ने हाल में कार के साथ इन दो कनेक्टिविटी फीचर्स के वायरलेस वर्जन उपलब्ध कराए हैं. आई20 की तरह ह्यून्दे वर्ना के साथ भी ये तकनीक मिड-स्पेक वेरिएंट्स में पेश की गई है. इनमें कॉम्पैक्ट सेडान की एस प्लस और एसएक्स ट्रिम शामिल हैं.
किआ सेल्टोस
किआ सॉनेट की तरह किआ सेल्टोस ने भी हाल में कार के साथ कई सारे नए फीचर्स जोड़े हैं जिनमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के लिए वायरलेस फोन प्रोजैक्शन शामिल हैं. जैसा कि हमने पहले बताया, ये कनेक्टिविटी फीचर्स कार के मिड-स्पेक वेरिएंट एचटीके और एचटीके प्लस में पेश किए गए हैं, क्योंकि बाकी सभी वेरिएंट यूवीओ कनेक्टेड कार तकनीक से लैस हैं. फिलहाल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिर्फ सेल्टोस ऐसी कार है जिसके साथ यह फीचर मिल रहा है.
जीप कम्पस
नए फीचर्स के साथ जीप कम्पस फेसलिफ््ट को कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया है.. इस बार अमेरिकी कार निर्माता ने एसयूवी के साथ कई नए कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं जिनमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो शामिल हैं. यहां तक कि इस प्रचलित एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में सामान्य तौर पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.