carandbike logo

बजाज पल्सर सीएस400 टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर कैमरे में कैद, जल्द देगी दस्तक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Pulsar CS400 Spotted Testing Again Ahead of Launch
बजाज पल्सर सीएस400 बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बाइक को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 16, 2016

हाइलाइट्स

  • पल्सर सीएस 400 को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा।
  • ये बजाज की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक होगी।
  • बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.8 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
बजाज पल्सर सीएस400 बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बाइक को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसी बीच बजाज पल्सर सीएस400 की तस्वीर एक बार फिर स्पाई कैमरे में कैद की गई है। लॉन्च के पहले कंपनी इस बाइक की फाइनल टेस्टिंग कर रही है। ये बाइक कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक होगी।
 
bajaj pulsar cs400 1 827x509

बजाज पल्सर सीएस 400 से कंपनी एंट्री लेवल परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। इस बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल की पहली झलक 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी। अब तक बजाज के किसी भी बाइक में इतने पावरफुल इंजन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। कंपनी इस बाइक को परफॉरमेंस क्रूज़र सेगमेंट में रखेगी। बाइक में 373.2सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा।
 
bajaj pulsar cs400 features 828x511

केटीएम ड्यूक 390 में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है लेकिन पल्सर सीएस 400 के लिए इसे डी-ट्यून किया गया है। बजाज पल्सर सीएस 400 में ये इंजन 35-38 बीएचपी का पावर और 33-35Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। पिछले दिनों इंटरनेट पर आई स्पाई तस्वीरों के मुताबिक बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक सस्पेंशन, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस लगाया गया है। बताया जा रहा है कि एबीएस सिस्टम को कंपनी ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध कराएगी।
 
bajaj pulsar cs400 engine 827x510

अनुमान के मुताबिक बजाज पल्सर सीएस 400 की कीमत 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जाएगी। इस बाइक का मुकाबला केटीएम ड्यूक 390, बेनेली टीएनटी 250 और महिंद्रा मोजो से होगा।

फोटो साभार: Motoroids
Calendar-icon

Last Updated on August 16, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल