carandbike logo

बजाज की नई बाइक वी15 की बुकिंग शुरू, मार्च में होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj V15 bookings begin, launch in March 2016
बजाज की नई बाइक वी15 का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बजाज वी15 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी से जु़ड़े सूत्रों के मुताबिक इस बाइक को मार्च मध्य तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 25, 2016

हाइलाइट्स

    बजाज की नई बाइक वी15 का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बजाज वी15 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी से जु़ड़े सूत्रों के मुताबिक इस बाइक को मार्च मध्य तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

    बजाज वी15 की सबसे खास बात ये है कि इस बाइक को भारतीय सेना के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर 'आईएनएस विक्रांत' की स्टील से तैयार किया गया है। हालांकि, इस स्टील का इस्तेमाल सिर्फ बाइक की फ्यूल टैंक को तैयार करने में हुआ है। बाइक का दूसरा हिस्सा रेग्युलर मेटल से ही बना है।
     
    bajaj v15 650x488

    गौरतलब है कि बजाज ने दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन, ऑटो एक्सपो से ठीक पहले कंपनी ने बजाज वी15 की पहली झलक लोगों के सामने रखी थी।

    बजाज वी15 में 150 सीसी डीटीएस-आई (DTS-i) इंजन लगा है जो 11.76 बीएचपी का पावर और 13Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के मुताबिक बजाज वी15 का टॉर्क 125 सीसी की दूसरी बाइक से करीब 25 फीसदी ज्यादा होगा। बाइक में रियर काउल भी लगाया है जिसे हटाया भी जा सकता है। इसके अलावा इसमें 18 इंच का फ्रंट टायर और 16-इंच का रियर टायर लगा है।
     
    bajaj v15 827x510

    बताया जा रहा है कि बजाज वी15 की कीमत 60,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है। बाइक की लंबाई 204mm, चौड़ाई 780mm, व्हीलबेस 1315mm और ऊंचाई 1070mm है। बाइक का वज़न 135 किलोग्राम के आसपास है।

    आपको बता दें कि आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) भारत का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर था जिसे 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश रॉयल नेवी में कमिशन किया गया था। तब उसे एचएमस हरक्युलिस (HMS Hercules) के नाम से जाना जाता था। भारत ने इस एयरक्राफ्ट कैरियर को 1957 में खरीदा था जिसके बाद उसे आईएनएस विक्रांत नाम दिया गया।

    पढ़ें: आईएनएस विक्रांत की स्टील से बनी है ये बाइक

    आईएनएस विक्रांत को 1961 में भारतीय नेवी में कमिशन किया गया। आईएनएस विक्रांत ने 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। आईएनएस विक्रांत को साल 1997 में रिटायर कर दिया गया। रिटायरमेंट के बाद इस एयरक्राफ्ट को म्यूजियम बना दिया गया। लेकिन साल 2014 में आखिरकार इसे तोड़ दिया गया और इसके स्टील को बाज़ार में नीलाम कर दिया गया।
    Calendar-icon

    Last Updated on February 25, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल