carandbike logo

बूम मोटर्स ने लॉन्च किया कॉर्बेट-14 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत Rs. 86,999 से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Coimbatore Based Start up Boom Motors Launches Corbett 14 Electric Scooter Prices Start At ₹ 86999
बूम मोटर्स का कहना है अभी बुक करने वालों को स्टैंडर्ड वेरीयंट पर ₹ 3,000 और EX वेरीयंट पर ₹ 5,000 का इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट मिलेगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 12, 2021

हाइलाइट्स

    कोयंबटूर स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बूम मोटर्स ने कॉर्बेट-14 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. यह कंपनी की पहली पेशकश है और बूम कॉर्बेट-14 के स्टैंडर्ड वेरीयंट की कीमत ₹ 86,999 है, जो EX के लिए ₹ 1.20 लाख तक जाती है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम और इंट्रोडक्टरी हैं. बूम मोटर्स का कहना है अभी बुक करने वालों को स्टैंडर्ड वेरीयंट पर ₹ 3,000 तक और EX वेरीयंट पर ₹ 5,000 तक का इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट भी मिलेगा. कॉर्बेट-14 की बुकिंग ₹ 499 देकर ऑनलाइन की जा सकती है, जबकि डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू होगी. कॉर्बेट रग्गड G1 को टक्कर देता है और उसके जैसा ही देखता है.

    बूम कॉर्बेट-14 में 3kW की मोटर लगायी गयी है, जबकि कॉर्बेट-14 EX में 4kW की BLDC हब मोटर लगाी है. स्टैंडर्ड वेरिएंट की अधिकतम गति 65 किमी प्रति घंटा है जो EX पर 75 किमी प्रति घंटे तक जाती है. कॉर्बेट-14 में एक सिंगल 2.3 kWh स्वैपेबल बैटरी है जिसे घर पर चार्ज किया जा सकता है और कंपनी एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज का वादा करती है. EX को दो स्वैपेबल बैटरी पैक मिलते हैं और इसकी रेंज 200 किमी है. बूम का कहना है कि फास्ट चार्जर के साथ इसे 2.5 घंटे में और स्टैंडर्ड चार्जर के साथ इसे चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है. स्कूटर में मिलने वाली बैटरी पोर्टेबल चार्जर के साथ आती है और इसे घर में लगे नॉर्मल 15A के सॉकेट में प्लग करके चार्ज किया जा सकता है.

    9rtoifgsबूम मोटर्स कॉर्बेट-14 की रेंज 200 किमी तक है.

    फीचर बात करे तो बूम कॉर्बेट-14 में एक एलईडी हेडलैंप, 30 लीटर का सीट के अंदर स्टोरेज और एक ट्रैकिंग ऐप है जो आपको यह बताएगी की आपने कितने पेड़ काटने से बचाए हैं. यह आपके द्वारा बचाए गए पेट्रोल और CO2 उत्सर्जन के बारे में भी बताएगी. साथ ही दुर्घटना/चोरी का भी पता लग जाएगा.

    यह भी पढ़ें: ग्राहकों के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड शुरू की गई

    इलेक्ट्रिक पेशकश में एंटी-डाइव 4-पॉइंट एडजस्टेबल फ्रंट स्प्रिंग और रियर 4-पॉइंट एडजस्टेबल डुअल यूनिट का उपयोग किया गया है. ब्रेकिंग के लिए फ़्रंट और रीयर में डिस्क ब्रेक दिए गए है. बूम बैटरी पर 5 साल की वारंटी और कॉर्बेट-14 के डबल-क्रैडल स्टील चेसिस पर 7 साल की वारंटी दे रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बूम मोटर्स मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल