carandbike logo

कोरोनावायरस महामारी: टोयोटा ने अपने कर्मचारियों के माध्यम से 25,000 स्वास्थ्य और स्वच्छता किट बांटे

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Coronavirus Pandemic: Toyota Provides 25,000 Health And Hygiene Kits Through Its Employees
संजीवनी नामक सीएसआर पहल के माध्यम से टोयोटा ने 5,000 कर्मचारियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता किट दिए, और उनमें से प्रत्येक ने अपने पड़ोस में पांच परिवारों को यह किट बांटे.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 23, 2020

हाइलाइट्स

    कोरोनावायरस महामारी से लड़ने की एक नई पहल में, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने 25,000 परिवारों को स्वास्थ्य और स्वच्छता किट बांटने हैं. संजीवनी नाम की कर्मचारी सीएसआर पहल के माध्यम से कंपनी ने 5,000 कर्मचारियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता किट दिए हैं, और उनमें से प्रत्येक ने अपने पड़ोस में पांच परिवारों को यह किट बांटे हैं. यह कार्य बंगलौर शहर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया, जिससे कोरोनावायरस महामारी के दौरान 25,000 परिवारों को सुरक्षित रहने में मदद मिली. किट में सैनिटाइजर बोतल, थ्री-प्लाई फेसमास्क और हाथ धोने वाले साबुन शामिल थे.

    fgetf9ro

    टोयोटा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री राहत कोष में रु 2 करोड़ का योगदान भी दिया है  

    कंपनी के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और कॉरपोरेट गवर्नेंस के कंट्री हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विक्रम गुलाटी ने कहा ''महामारी की शुरुआत के बाद से, TKM संकट के अनुसार सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के साथ-साथ समुदाय की आवश्यकताओं का भी ध्यान रख रहा है. पिछले एक महीने में बांटे गए स्वास्थ्य और स्वच्छता किट एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य उस समुदाय को सशक्त बनाना है जिसमें हम रहते हैं. इससे न केवल हमारे कर्मचारी बल्कि उनके पड़ोस में रहने वाले अन्य परिवार भी सुरक्षित रहेंगे”

    यह भी पढ़ें: भारत में टोयोटा अर्बन क्रूज़र सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की प्री-बुकिंग शुरू कीं गई
    अब तक, टोयोटा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री राहत कोष में रु 2 करोड़ का योगदान दिया है और राज्य में सरकारी हेल्थ वालंटियर्स को 3,000 हज़मत सूट सौंपे हैं. इसके अलावा, कंपनी ने 3,500 आवश्यक किट भी दिए हैं जिससे 15,000 मज़दूरों को फायदा हुआ है. कंपनी ने राज्य पुलिस को सैनिटाइटर और मास्क देने के अलावा राज्य में स्वास्थ्य विभाग का समर्थन करने के लिए 14 बसों को भी तैनात किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल