carandbike logo

यूलर मोटर्स और लेट्सट्रांसपोर्ट साझेदारी के तहत 1000 हाईलोड इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेंगे

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Euler Motors To Deploy 1000 HiLoad EVs In Partnership With LetsTransport
साझेदारी से यूलर मोटर्स को ईवी बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी, और खुदरा विक्रेताओं, 3पीएल लॉजिस्टिक्स और फ्लीट मालिकों के साथ अपने ग्राहक आधार का विस्तार होगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 15, 2022

हाइलाइट्स

    यूलर मोटर्स ने 1,000 हाई लोड को तैनात करने के लिए बेंगलुरु स्थित शहरी लॉजिस्टिक्स एग्रीगेटर लेट्सट्रांसपोर्ट के साथ भागीदारी की है. दोनों कंपनियों ने अगले 12 महीनों में बैंगलोर, हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर में इन इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने और पूरे भारत के अन्य शहरों को कवर करने के लिए सहयोग किया है. साझेदारी से यूलर मोटर्स को ईवी बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी, और खुदरा विक्रेताओं, 3पीएल लॉजिस्टिक्स और फ्लीट मालिकों के साथ अपने ग्राहक आधार का विस्तार होगा. यूलर मोटर्स चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस सपोर्ट के अपने फुल स्टैक इकोसिस्टम के जरिए इन वाहनों की तैनाती की निगरानी करेगी, जबकि लेट्सट्रांसपोर्ट ग्राहकों को जुटाने और रिटेल डिलेवरी को सक्षम बनाएगी.

    यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प लैटिन अमेरिका और यूरोप में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात करेगी: रिपोर्ट

    यूलर मोटर्स के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने कहा, "लेट्सट्रांसपोर्ट के साथ हमारी साझेदारी ईवी अपनाने में एक वास्तविक बदलाव लाने और भारत में हमारे ग्राहक पदचिह्न का आक्रामक रूप से विस्तार करने के प्रयास में एक और सफल मील का पत्थर है. हाई लोड का अद्वितीय मूल्य प्रस्ताव, लेट्सट्रांसपोर्ट के साथ मिलकर मजबूत उद्योग उपस्थिति और गहन लॉजिस्टिक्स विशेषज्ञता इस साझेदारी को जीत दिलाती है. मैं पुष्कर की टीम को यूलर मोटर्स में उनके विश्वास के लिए आभारी हूं. साथ में, हम भारत में अपने ईवी को और अधिक सुलभ बनाने, तैनाती बढ़ाने और सेगमेंट के विकास को बढ़ावा देने का इरादा रखते हैं."

    rlqlon18EV की HiLoad रेंज 151 किमी से अधिक की रोड रेंज और 12.4 KwH लिक्विड कूल्ड बैटरी पर 688 किलोग्राम भार क्षमता प्रदान करती है

    इलेक्ट्रिक वाहन की हाई लोड रेंज 151 किमी से अधिक की रोड रेंज और 12.4 KwH लिक्विड कूल्ड बैटरी पर 688 किलोग्राम भार क्षमता प्रदान करती है. यूलर मोटर्स ने लेट्सट्रांसपोर्ट की डिलेवरी पहले ही शुरू कर दी है, और वाहनों का पहला बैच एनसीआर में चालू है. कंपनी को पहले ही 9,000 यूनिट्स के ऑर्डर मिल चुके हैं, जिसकी रिटेल और इंस्टीट्यूशनल डिलेवरी पूरे भारत में हो रही है. कंपनी की योजना इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग 8,000 हाई लोड इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करने की है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल