carandbike logo

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, मुंबई में पेट्रोल Rs. 107 प्रति लीटर पार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Fuel Prices Increase Once Again By 34 Paise Per Liter
मुंबई में पेट्रोल के दाम 34 पैसा बढ़कर रु 107.54/लीटर हो गए हैं, डीज़ल की कीमत 15 पैसे बढ़कर रु 97.45/लीटर हो चुकी है. जानें बाकी शहरों के बारे में...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 15, 2021

हाइलाइट्स

    भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड महंगाई पर पहुंच चुकी हैं और आए दिन राज्य संचालित ईंधन कंपनियों दाम बढ़ा रही हैं. एक बार फिर पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में इज़ाफा दर्ज किया गया है. 12 जुलाई 2021 को डीज़ल के दाम मामूली रूप से कम किए गए थे जिसे अब 15 से 21 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे से 39 पैसे तक बढ़ोतरी की गई है. मुंबई में अब पेट्रोल के दाम 34 पैसा बढ़कर रु 107.54 प्रति लीटर हो गए हैं, वहीं डीज़ल की कीमत 15 पैसे बढ़कर रु 97.45 प्रति लीटर हो चुकी है.

    g08nod98
    मुंबई में अब पेट्रोल के दाम 34 पैसा बढ़कर रु 107.54 प्रति लीटर हो गए हैं

    5 महानगरों में ईंधन के दाम

    शहर

    पेट्रोल

    डीज़ल

    मुंबई

    रु 107.54

    रु 97.45

    दिल्ली

    रु 101.54

    रु 89.87

    कोलकाता

    रु 101.74

    रु 93.02

    चेन्नई

    रु 102.23

    रु 94.39

    बेंगलुरु

    रु 104.94

    रु 95.26

    ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र ने बनाई इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई नीति, 2025 तक 10 % EV लक्ष्य

    राजधानी दिल्ली में पिछली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2021 के बीच पेट्रोल की कीमत में रु 10.63 का इज़ाफा दर्ज किया गया है जो 11.73 प्रतिशत की बड़ी बढ़त है. दूसरी तरफ डीज़ल के दाम इसी समय दिल्ली में रु 8.85 बढ़ाए गए हैं. देशभर के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत तीन अंकों का आंकड़ा पार कर चुकी है और बाकी महानगरों से तुलना करें तो मुंबई में ईंधन सबसे महंगा बिक रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल