तीसरी बार निरस्त हुआ जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो, महामारी है सबसे बड़ी वजह
हाइलाइट्स
पूरे ऑटो जगत पर छाई कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बतौर जेनेवा मोटर शो के आयोजक, फाउंडेशन कमेटी पर्मानेंट डू सलौं इंटरनेशनल डे आईऑटोमोबिली, ने इस मोटर शो के 2022 संस्करण को निरस्त करने का ऐलान कर दिया है. जेनेवा इंटरनेशन मोटर शो 2022 को निरस्त करने का यह फैसला वाहन निर्माताओं और वाहन पसंद करने वाली दर्शकों दोनों की बेहतरी के लिए लिया गया है. यह तीसरी बार है जब जेनेवा में आयोजिन होने वाले इस बड़े ऑटो शो को निरस्त किया गया है. कोविड-19 के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावों को देखते हुए आयोजकों के पार कोई और ज़रिया नहीं बचा था.
एक तरफ कोविड-19 महामारी के प्रत्यक्ष प्रभाव से दुनियाभर में अधिकांश एग्ज़िबिटर्स दर्शकों और पत्रकारों के सफर पर पाबंदी लगी हुई है. दूसरी तरफ महामारी के अप्रत्यक्ष प्रभाव है जिसमें सेमीकंडक्टर की कमी शामिल है, इसकी तंगी से दुनियाभर के वाहन निर्माताओं का उत्पादन प्रभावित हुआ है और इसका विकल्प ढूंढने में पूरा ऑटो जगत लगा हुआ है. इन सभी कारणों से कई निर्माताओं ने इस आयोजन में भाग लेने से मना किया है और यही वजह है कि इस ऑटो को निरस्त करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें : लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, मुंबई में डीज़ल ₹ 100 के करीब
फाउंडेशन कमेटी पर्मानेंट डू सलौं इंटरनेशनल डे आईऑटोमोबिली के अध्यक्ष, मॉरिस टोरेटिनि ने कहा कि, “हमने जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो के 2022 संस्करण के आयोजन को पूरा करने की भरपूर कोशिश की है. लेकिन हमारे सभी प्रयासों के बावजूद हमने इस सत्य और वास्तविकता को मान लेना बेहतर समझा है कि, महामारी अब भी काबू में नहीं आई है और बड़े स्तर पर मौजूदगी लोगों के लिए खतरा हो सकती है. लेकिन हम इस फैसले को निरस्त करने की जगह, स्थगित करना मान रहे हैं. हमें विश्वास है कि 2023 में हम अबतक के सबसे बेहतर आयोजन के साथ वापसी करेंगे.”