carandbike logo

ह्यूंदैई ने खामोशी से सेंट्रो के बेस वेरिएंट की कीमत में किया Rs. 25,000 का इज़ाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Santro Gets A Price Hike Of Rs 25000 On The Base Trim
ये कार पिछले साल के अंत में लॉन्च की गई थी और कंपनी ने अब इसकी एंट्री-लेवल डी-लाइट और ऐरा वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है. जानें किस मॉडल की बढ़ी कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 23, 2019

हाइलाइट्स

    ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने खामोशी से अपने सेंट्रो लाइन-अप की कीमत में इज़ाफा किया है और अब कार के बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 4.15 लाख रुपए तक पहुंच गई है. ये कार पिछले साल के अंत में लॉन्च की गई थी और कंपनी ने अब इसकी एंट्री-लेवल डी-लाइट और ऐरा वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है और ऐसा की जगह ह्यूंदैई ऐरा एग्ज़िक्यूटिव ट्रिम लॉन्च की गई है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.15 लाख रुपए है. कंपनी की डी-लाइट ट्रिम से तुलना करें तो ऐरा एग्ज़िक्यूटिव वेरिएंट की कीमत लगभग 25,000 रुपए ज़्यादा है, ह्यूंदैई इंडिया ने कुछ समय तक ही कार के डी-लाइट और ऐरा ट्रिम को देश में बेचा जिसकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 3.90 लाख और 4.25 लाख रुपए रखी गई थी. कंपनी ने बाकी सभी कारों की कीमतों को समान रखा है.

    4o46ij5कंपनी ने एंट्री-लेवल डी-लाइट और ऐरा वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है

    ह्यूंदैई सेंट्रो के ऐरा एग्ज़िक्यूटिव वेरिएंट के फीचर्स डी-लाइट और ऐरा मॉडल्स से लिए गए हैं. नई कार के साथ फ्रंट पावर विंडो, एचवीएसी यूनिट, बॉडी कलर के बंपर दिए गए हैं जो डी-लाइट ट्रिम में नहीं दिए गए थे. ऐरा एग्ज़िक्यूटिव वेरिएंट के साथ ह्यूंदैई ने एबीएस और ईबीडी, ड्राइवर साइड एयरबैग सामान्य तौर पर उपलब्ध कराया है, इसके अलावा जल्द लागू होने वाले नए सुरक्षा नियमों के हिसाब से भी कार में अनिवार्य बदलाव नहीं किए गए हैं जिनमें रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम आते हैं. बहरहाल ऑटोमेकर कंपनियों फिलहाल बेचे जा रहे वाहनों में बिना किसी बदलाव के इन्हें अक्टूबर 2019 तक बेच सकती है.

    ये भी पढ़ें : ₹ 10 लाख कीमत पर ह्यूंदैई लॉन्च करेगी इलैक्ट्रिक कार, निवेश किए 2,000 करोड़ रुपए

    ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने सेंट्रो लाइन-अप में इन बदलावों के अलावा कोई और तकनीकी बदलाव नहीं किया है. कार समान 1.1-लीटर के तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 68 बीएचपी पावर जनरेट करता है, वहीं कार का सीएनजी वेरिएंट 58 बीएचपी पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस किया है. कंपनी हर महीने कार की 4,000 यूनिट बेचती है जो इसे देश में तीसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनाती है. बिक्री की बात करें तो सैगमेंट में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार मारुति सुज़ुकी वैगनआर है और इसके बाद नंबर आता है टाटा टिआगो का.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल