1 अप्रैल से मंहगा हो जाएगा कार और बाइक का इंश्योरेंस प्रीमियम
इंश्योरेंस रेग्युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA) ने मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में इज़ाफा किए जाने की घोषणा की है। नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2016 से लागू हो जाएगी।
हाइलाइट्स
इंश्योरेंस रेग्युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA) ने मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में इज़ाफा किए जाने की घोषणा की है। नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2016 से लागू हो जाएगी। इससे कार और मोटरसाइकिल समेत मोटर इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा। आईआरडीए (IRDA) ने इंश्योरेंस प्रीमियम 40 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है।
1000सीसी इंजन कपैसिटी तक कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम में 39.9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नया प्रीमियम 2,055 रुपये का होगा, फिलहाल ये प्रीमियम 1,468 रुपये का है। वहीं 1000सीसी से लेकर 1,500सीसी इंजन कपैसिटी वाली कारों के प्रीमियम में करीब 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।
1,500सीसी से ज्यादा इंजन कपैसिटी वाली गाड़ियों के मामले में प्रीमियम दर में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नया प्रीमियम 6,164 रुपये का होगा, फिलहाल ये प्रीमियम 4,913 रुपये का है।
1 अप्रैल 2016 से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दरों को अधिसूचित करते हुए आईआरडीए (IRDA) ने कहा, ‘लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (सीआईआई) पिछले साल के मुकाबले 5.57 प्रतिशत बढ़ा। इसका मतलब ये है कि 2014-15 में 1,024 से बढ़कर 2015-16 में 1081 हो गया।’
मोटरसाइकिल तथा स्कूटर के मामले में भी प्रीमियम बढ़े हैं। 75सीसी तक के दो पहिया वाहनों के लिये इंश्योरेंस प्रीमियम 569 रुपये होगा जो अभी 519 रुपये है। वहीं 75सीसी से 150सीसी तक की बाइक के मामले में इंश्योरेंस प्रीमियम 1 अप्रैल से 15 फीसदी बढ़कर 619 रुपये जबकि 150 से 350सीसी तक की मोटरसाइकिल के मामले में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि करीब 350सीसी की मोटर-बाइक के मामले में प्रीमियम कम हुआ है और यह 884 रुपये है।
‘थ्री व्हीलर्स’ के मामले में भी थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ाया गया है। साथ ही इस बार एक नई श्रेणी में 'ई-रिक्शा' को भी शामिल किया गया है और इसके लिये मूल थर्ड पार्टी प्रीमियम 1,125 रुपये तय की गयी है। पब्लिक कैरिअर के मामले में प्रीमियम में 15 से 30 फीसदी तक की वृद्धि की गयी है।
नई दरें:
कार-
-1000सीसी इंजन तक: 39.9 फीसदी की बढ़ोतरी/ 2,055 रुपये
-1000सीसी से 1500सीसी तक: 40 फीसदी
-1500सीसी से ज्यादा: 25 फीसदी/ 6,164 रुपये
टू-व्हीलर-
-75सीसी तक: 569 रुपये
-75सीसी से 150सीसी तक: 15 फीसदी
-150सीसी से 350सीसी: 25 फीसदी
-350सीसी से ज्यादा: 884 रुपये
1000सीसी इंजन कपैसिटी तक कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम में 39.9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नया प्रीमियम 2,055 रुपये का होगा, फिलहाल ये प्रीमियम 1,468 रुपये का है। वहीं 1000सीसी से लेकर 1,500सीसी इंजन कपैसिटी वाली कारों के प्रीमियम में करीब 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।
1,500सीसी से ज्यादा इंजन कपैसिटी वाली गाड़ियों के मामले में प्रीमियम दर में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नया प्रीमियम 6,164 रुपये का होगा, फिलहाल ये प्रीमियम 4,913 रुपये का है।
1 अप्रैल 2016 से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दरों को अधिसूचित करते हुए आईआरडीए (IRDA) ने कहा, ‘लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (सीआईआई) पिछले साल के मुकाबले 5.57 प्रतिशत बढ़ा। इसका मतलब ये है कि 2014-15 में 1,024 से बढ़कर 2015-16 में 1081 हो गया।’
मोटरसाइकिल तथा स्कूटर के मामले में भी प्रीमियम बढ़े हैं। 75सीसी तक के दो पहिया वाहनों के लिये इंश्योरेंस प्रीमियम 569 रुपये होगा जो अभी 519 रुपये है। वहीं 75सीसी से 150सीसी तक की बाइक के मामले में इंश्योरेंस प्रीमियम 1 अप्रैल से 15 फीसदी बढ़कर 619 रुपये जबकि 150 से 350सीसी तक की मोटरसाइकिल के मामले में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि करीब 350सीसी की मोटर-बाइक के मामले में प्रीमियम कम हुआ है और यह 884 रुपये है।
‘थ्री व्हीलर्स’ के मामले में भी थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ाया गया है। साथ ही इस बार एक नई श्रेणी में 'ई-रिक्शा' को भी शामिल किया गया है और इसके लिये मूल थर्ड पार्टी प्रीमियम 1,125 रुपये तय की गयी है। पब्लिक कैरिअर के मामले में प्रीमियम में 15 से 30 फीसदी तक की वृद्धि की गयी है।
नई दरें:
कार-
-1000सीसी इंजन तक: 39.9 फीसदी की बढ़ोतरी/ 2,055 रुपये
-1000सीसी से 1500सीसी तक: 40 फीसदी
-1500सीसी से ज्यादा: 25 फीसदी/ 6,164 रुपये
टू-व्हीलर-
-75सीसी तक: 569 रुपये
-75सीसी से 150सीसी तक: 15 फीसदी
-150सीसी से 350सीसी: 25 फीसदी
-350सीसी से ज्यादा: 884 रुपये
Last Updated on March 30, 2016
# कार इंश्योरेंस# बीमा# मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम# इंश्योरेंस रेग्युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया# आईआरडीए# Bikes# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.