carandbike logo

लोहुम और टॉर्क मोटर्स ने क्रेटॉस R इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी रीसाइकलिंग के लिए साझेदारी की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Lohum, Tork Motors Collaborate for Kratos R Electric Motorcycle Battery Recycling
नई साझेदारी के तहत, लोहम को टॉर्क मोटर्स की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स के बैटरी पैक्स की एंड-ऑफ-लाइफ रीसायकलिंग के लिए पसंदीदा पार्टनर माना गया है।
author

द्वारा ध्रुव अत्री

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 29, 2024

हाइलाइट्स

    लोहम और टॉर्क मोटर्स ने टॉर्क के क्रेटॉस आर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में उपयोग किए जाने वाली लिथियम-आयन बैटरी के कलेक्शन और रीसाइकलिंग के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की है. यह साझेदारी टॉर्क की पहली बैटरी एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पॉन्सिबिलिटी (EPR) साझेदारी है जो इंडिया में हो रही है, जो दोनों कंपनियों के प्रति स्थायी ई-मोबिलिटी और कम-कार्बन ईवी बैटरी मटीरियल्स के प्रति समर्थन के साथ मेल खाती है. इस साझेदारी में लोहम को टॉर्क मोटर्स के पसंदीदा रीसाइकलिंग साझेदार के रूप में निर्धारित किया है.

     

    यह भी पढ़ें: काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक मोपेड ₹ 75,000 की कीमत पर हुई ऑनलाइन लिस्ट

     

    दोनों कंपनियां कहती हैं कि इस साझेदारी से भारत के बैटरी वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स और रीसायकल्ड बैटरी रॉ मटीरियल्स के लिए एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर्स रिस्पॉन्सिबिलिटी सर्टिफिकेशन के अनुसार आवश्यकता को पूरा किया जा रहा है. यह साझेदारी सकारात्मक पर्यावरण प्रभाव की दिशा में कदम दर्शाती है.

    Recycling Plant1 1024x576

    टॉर्क की क्रेटॉस आर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 9 किलोवॉट 'एक्सियल फ्लक्स' मोटर और 4.0 किलोवॉट-घंटे लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जिससे इसे 180 किलोमीटर तक रेंज का दावा किया गया है. समाप्त होने वाली बैटरियों के रिसाइकिल्ड होने से रिसाइकिल कच्चे माल की सप्लाई में सुधार करने में मदद मिलेगी जबकि खनन सामग्री की मांग कम हो जाएगी.

     

    इस साझेदारी पर बातचीत में, टॉर्क मोटर्स के संस्थापक और सीईओ, कपिल शेलके ने कहा, “जब हम ऑटोमोबाइल्स की इलेक्ट्रिफिकेशन की बात करते हैं, हमें इस भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके जीवन काल के अंत में बैटरियों की रिसाइकिल की भी चर्चा करनी चाहिए, और हमें भविष्य के लिए अब से योजना बनानी चाहिए. हमारी लोहम के साथ साझेदारी एक और कदम है जो हमें हमारी सततता बनाए रखने और पॉजिटिव पर्यावरण प्रभाव बनाए रखने की दिशा में है.”

    Calendar-icon

    Last Updated on January 29, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल