carandbike logo

नया महिंद्रा ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 1.44 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra e Alfa Cargo Electric Three Wheeler Launched Priced At Rs 1 44 Lakh
नया महिंद्रा ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो कंपनी के बढ़ते इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एक किफायती उत्पाद साबित होगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 27, 2022

हाइलाइट्स

    महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, कंपनी ने नए ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो के लॉन्च के साथ ई-कार्ट सेगमेंट में प्रवेश किया है, जिसकी कीमत रु.1.44 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है. कहा जा रहा है कि नया महिंद्रा ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो, डीजल कार्गो 3-व्हीलर के मुकाबले प्रति वर्ष रु. 60,000 तक के ईंधन की बचत कर सकता है, साथ ही कार्गो सेगमेंट में प्रदूषण से मुक्ति भी देता है जो एक अच्छी बात है. नया ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो कंपनी के बढ़ते इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एक किफायती उत्पाद होगा, जिसमें पहले से ही महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है.

    यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने लॉन्च किया ई-अल्फा मिनी इलैक्ट्रिक रिक्शा, कीमत ₹ 1.12 लाख

    महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ, सुमन मिश्रा ने कहा, “परंपरागत ईंधन से चलने वाले 3-पहिया वाहनों की तुलना में अंतिम-मील डिलेवरी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स को परिचालन लागत में होने वाले लाभ के कारण  तेजी से अपनाया जा रहा है. हम अब इस सेगमेंट में ग्राहकों की आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए ई अल्फा कार्गो ई-कार्ट लॉन्च कर रहे हैं. डीजल कार्गो 3-व्हीलर से रु. 60,000. की बचत के अलावा ई-अल्फ़ा कार्गो का उद्देश्य कार्गो सेगमेंट में  ग्राहकों के लिए स्थायी, प्रदूषण मुक्त समाधान प्रदान करना है."

    t3ropp5g
    कार्गो की ट्रे में 310 किग्रा का भार उठाने की क्षमता है और यह एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक की यात्रा कर सकता है

    नया महिंद्रा ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो डुअल-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और हाई टॉर्क गियर का उपयोग करते हुए 1.5kW की पीक पावर जेनरेट करता है. कार्गो की ट्रे में एक बार में 310 किग्रा. भार उठाने की क्षमता है और यह एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक की यात्रा कर सकता है. महिंद्रा ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे तक सीमित है और इसे 48 वोल्ट और 15 एम्पियर के चार्जर के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, महिंद्रा पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो को प्रदान करता है जो इसकी रेंज, गति और चार्ज की स्थिति (SoC) महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करता है.

    ई-अल्फ़ा मोनिकर ई-अल्फ़ा मिनी इलेक्ट्रिक रिक्शा के रूप में भी उपलब्ध है, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था, जिसे एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की रेंज के साथ 25 किमी. की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है. इसे अंतिम-मील डिलेवरी और शहर में लोगों की आवाजाही के लिए डिज़ाइन किया गया था. ई-अल्फ़ा मिनी 120Ah बैटरी, शक्तिशाली 1000W मोटर और कंट्रोलर द्वारा संचालित है. महिंद्रा के इलेक्ट्रिक सीवी पोर्टफोलियो में महिंद्रा ई-सुप्रो पैसेंजर पीपल मूवर और महिंद्रा ई-सुप्रो कार्गो गुड्स कैरियर भी शामिल हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल