carandbike logo

निसान जीटी-आर भारत में लॉन्च को तैयार, 9 नवंबर को देगी दस्तक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan GT-R Launch Date Confirmed; Pre-Bookings Open At Rs 25 Lakh Hindi
निसान जीटी-आर एक ऐसी स्पोर्ट्स कार है जिसका भारतीय बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। निसान जीटी-आर का ये इंतज़ार खत्म होने वाला है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 27, 2016

हाइलाइट्स

  • निसान जीटी-आर को 9 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा
  • निसान जीटी-आर को 25 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है
  • निसान जीटी-आर में 3.8-लीटर वी6 इंजन लगाया गया है
निसान जीटी-आर एक ऐसी स्पोर्ट्स कार है जिसका भारतीय बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। निसान जीटी-आर का ये इंतज़ार खत्म होने वाला है और ये कार 9 नवंबर को भारतीय बाज़ार में दस्तक देने वाली है। निसान ने बीते दिनों इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी थी। निसान जीटी-आर को 25 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है।
 
2017 nissan gt r india 827x510

निसान जीटी-आर को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। निसान जीटी-आर में ट्विन-टर्बो 3.8-लीटर वी6 इंजन लगा है जो अधिकतम 562 बीएचपी का पावर और 673Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3 सेकेंड में पकड़ लेती है।
 
2017 nissan gt r cabin 827x510

हालांकि, निसान जीटी-आर भारत के लिए नई कार नहीं होगी। बीते दिनों कुछ ग्राहकों ने निसान जीटी-आर को निर्यात कराया था। अब इस कार को आधिकारिक तौर पर भारत लाया जा रहा है। कार के लॉन्च के साथ ही कंपनी इसके सर्विस सेंटर नेटवर्क का भी विस्तार करेगी। अब देखने वाली बात होगी कि इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार को भारतीय बाज़ार में कितना पंसद किया जाता है।
Calendar-icon

Last Updated on October 27, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय निसान मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल