carandbike logo

ओकिनावा ने इलैक्ट्रिक स्कूटरों की संपर्क रहित होम डिलीवरी शुरू की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Okinawa Begins Contactless Doorstep Delivery Of Electric Scooters In Bengaluru
संपर्क रहित डोरस्टेप डिलीवरी कार्यक्रम सबसे पहले बेंगलुरु में शुरू किया गया है और प्रतिक्रिया के आधार पर, अन्य शहरों में भी सेवा का विस्तार किया जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 19, 2020

हाइलाइट्स

    इलैक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ओकिनावा ने कोरोनावायरस महामारी के बीच अपने स्कूटरों की होम डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की है. डोरस्टेप डिलीवरी प्रोग्राम बेंगलुरु से शुरू किया गया है और यह कंपनी से ई-स्कूटर ख़रीदने का संपर्क रहित तरीका पेश करेगा. यह सेवा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी. बेंगलुरु में आयोजित पायलट कार्यक्रम की प्रतिक्रिया के आधार पर, ओकिनावा अन्य शहरों में भी इस सुविधा का विस्तार करेगी. कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डोरस्टेप डिलीवरी को शुरू करने के लिए अपने डीलरों के साथ संबध किया है. बेंगलुरु शहर में एक व्यापक चार्जिंग बुनियादी ढाँचा है और शायद इसी वजह से गुरुग्राम स्थित कंपनी ने पहले वहाँ सेवा देना शुरू किया है.

    gsf5osho

    बेंगलुरु शहर में एक व्यापक चार्जिंग बुनियादी ढाँचा है और यह इलैक्ट्रिक स्कूटरों का अच्छा बाज़ार है.

    ओकिनावा के एमडी और संस्थापक जीतेंद्र शर्मा ने कहा, "कोरोनावायरस के प्रकोप के साथ हम ओकिनावा में सुरक्षा तंत्र को अपनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. नई डोरस्टेप डिलीवरी सेवा यह सुनिश्चित करेगी कि ग्राहक को वाहन लेने के लिए घर से बाहर न निकलना पड़े. हम पूरी तरह से सेनिटाइज़ किया हुआ वाहन ग्राहक तक पहुंचाएंगे."

    यह भी पढ़ें: IIT हैदराबाद के स्टार्ट-अप Pure EV ने ETrance+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया; कीमत ₹ 56,999

    इस वर्ष मार्च से महामारी के कारण लगे लॉकडाउन ने कई कंपनियों को वाहनों वाहन बेचने के नए रास्ते ढूंढने के लिए प्रेरित किया है. हीरो मोटोकॉर्प, होंडा 2व्हीलर, पियाजियो और यामाहा जैसी कंपनियां नए बाइक और स्कूटर वर्चुअल स्टोर पर बेचने के अलावा नए वाहनों की होम डिलीवरी भी कर रही हैं. बेंगलुरु स्थित एथर एनर्जी पहले से ही ग्राहकों के घर पर टेस्ट राइड दे रही है और जल्द ही अपने इलैक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल