carandbike logo

देशभर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में फिर गिरावट, 17 जुलाई से नहीं बढ़े दाम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol And Diesel Prices Reduced Again Across India
पिछले हफ्ते 4 बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती की गई थी जससे ईंधन की प्रति लीटर कीमत 80 तक गिरी थी. जानें सभी महानगरों में ईंधन की मौजूदा कीमतें?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 24, 2021

हाइलाइट्स

    राज्य संचालित ईंधन विक्रेता कंपनियों ने मंगलवार को देशभर में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती की है. इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 15 पैसा प्रति लीटर कम किए गए हैं, वहीं डीज़ल की कीमतों में 16 पैसा प्रति लीटर गिरावट दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते 4 बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती की गई थी जससे ईंधन की प्रति लीटर कीमत 80 तक गिरी थी. दिल्ली में 15 पैसा गिरकर आज पेट्रोल रु 101.49 प्रति लीटर पर पहुंचा है, वहीं प्रति लीटर डीज़ल रु 88.92 पर आ गया है.

    37j2d6k
    पिछले हफ्ते 4 बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती की गई थी

    24 अगस्त 2021 को महानगरों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें

    शहर

    पेट्रोल

    डीज़ल

    मुंबई

    रु 107.52

    रु 96.48

    दिल्ली

    रु 101.49

    रु 88.92

    कोलकाता

    रु 101.82

    रु 91.98

    चेन्नई

    रु 99.20

    रु 93.52

    हैदराबाद

    रु 105.54

    रु 96.99

    बेंगलुरु

    रु 104.98

    रु 94.34

    ये भी पढ़ें : इंडियन ऑयल महाराष्ट्र में 100 पंपों पर लगाएगी पर ईवी चार्जिंग स्टेशन

    मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 14 पैसे की कटौती के साथ रु 107.52 प्रति लीटर पर पहुंचा ह, वहीं 16 पैसे प्रति लीटर गिरकर डीज़ल की कीमत रु 96.48 हो गई है. राजस्थान के श्रीगांगानगर में अब भी ईंधन सबसे महंगा बना हुआ है जहां पेट्रोल के दाम रु 113.36 प्रति लीटर है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 102.60 हो गई है. मध्य प्रदेश के रीवा और अनूपपुर जिलों में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत क्रमशः रु 112.33 और रु 112.73 पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल रु 99.96 प्रति लीटर और रु 100.33 प्रति लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल रु 110.09 और डीज़ल रु 97.49 प्रति लीटर बेचा जा रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल