carandbike logo

19 दिन के ब्रेक के बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने कहां पहुंची प्रति लीटर कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol Diesel Prices Hiked Again Just After Karnataka Election
पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले से बढ़ी हुई हैं और अब इस कीमत को और बढ़ा दिया गया है. टैप कर जानें बड़े शहरों में क्या है पेट्रोल डीजल की प्रति लीटर कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 15, 2018

हाइलाइट्स

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 17 पैसे और 21 पैसे/लीटर इज़ाफा हुआ है
  • ऑयल कंपनियों ने पिछले 19 दिन से इंधन की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी
  • ऑयल कंपनियों ने 24 अप्रैल 1028 से पेट्रोल-डीजल की कीमत एक ही रखी है
पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से ही काफी बढ़ी हुई हैं और अब इस कीमत को और बढ़ा दिया गया है. पेट्रोल की कीमत 17 पैसे/लीटर और डीजल की कीमत 21 पैसे/लीटर बढ़ाई गई है. नई कीमतों के हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.63 रुपए से बढ़कर 74.80 रुपए हो गई है, वहीं डीजल की कीमत 65.93 रुपए से बढ़कर 66.14 रुपए हो गई है. बता दें कि ऑयल कंपनियों ने 19 दिनों से रोज़ाना होने वाले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था और अभी पेट्रोल का दाम पिछले 56 महीने में सबसे ज़्यादा दर्ज किया गया है, वहीं डीजल की कीमतें रिकॉर्ड हाइट पर पहुंच गई है.
 
दिलचस्प है कि ऑयल कंपनियों ने 24 अप्रैल से फ्यूल की कीमतों में 13 पैसे/लीटर का अंतर बनाए रखा और कर्नाटक चुनाव खत्म होते ही कंपनियों ने कीमतों में इज़ाफे की घोषणा की है. हालांकि सभी ने यह मानने से मना कर दिया कि इससे सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी को किसी भी प्रकार का कोई फायदा पहुंचाने की मंशा थी. ऑयल कंपनियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरने के बाद 500 करोड़ रुपए के नुकसान की बात कही है.
 
इंडियन ऑयन कॉर्पोरेशन के चेयरमैन संजीव सिंह ने पहले भी बताया था कि राज्य स्तर पर कंपनियां कुछ दिनों के लिए खुद घाटा वहन कर रही थीं जिससे ग्राहकों को सहूलियत हो. इसी दौरान कच्चे तेल में पेट्रोल की कीमत प्रति बैरल काफी इज़ाफा हुआ और यह कीमत 78.84 डॉलर/बैरल से बढ़कर 82.98 डॉलर/बैरल हो गई, वहीं डीजल की कीमत 84.68 डॉलर/बैरल से बढ़कर 88.63 डॉलर/बैरल हो गई है. इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया 66.62 रुपए/डॉलर से कमज़ोर होकर 67 रुपए/डॉलर पर आ गई है.
 

भारत के बड़े शहरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें/लीटर

  1. मुंबईः पेट्रोल 82.65 रुपए, डीजल 76.02 रुपए
  2. दिल्लीः पेट्रोल 74.80 रुपए, डीजल 66.14 रुपए
  3. चेन्नईः पेट्रोल 77.61 रुपए, डीजल 69.79 रुपए
  4. बेंगलुरुः पेट्रोल 75.86 रुपए, डीजल 67.08 रुपए
  5. हैदराबादः पेट्रोल 79.08 रुपए, डीजल 71.67 रुपए
  6. कोलकाताः पेट्रोल 77.50 रुपए, डीजल 68.68 रुपए
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल