carandbike logo

प्योर ईवी EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से उठा पर्दा, 2023 जनवरी में होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Pure EV EcoDryft Electric Motorcycle Revealed; Launch In January 2023
इकोड्रिफ्ट 3.0 kWh बैटरी पैक के साथ आती है जो इसे प्रति चार्ज 135 किमी तक की रेंज देती है और इसकी अधिकतम गति 75 किमी प्रति घंटा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 16, 2022

हाइलाइट्स

    प्योर ईवी ने एक नई ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, इकोड्रिफ्ट को पेश किया है. हैदराबाद स्थित स्टार्ट-अप का कहना है कि उसकी नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कम्यूटर सेगमेंट पर लक्षित है, जिसकी कीमतों की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी. प्योर ईवी ने कहा है कि उसने पूरे भारत में अपने डीलरों के लिए नए इकोड्रिफ्ट की डेमो यूनिट पेश की हैं और मोटरसाइकिल की बुकिंग भी अगले महीने शुरू होगी.

    यह भी पढ़ें: प्योर ईवी अगले 18 महीनों में करेगी ₹ 200 करोड़ से अधिक का निवेश, बढ़ेगा उत्पादन

    Black

    डिजाइन की बात करें तो इकोड्रिफ्ट कोणीय हेडलैंप, सिंगल पीस स्टेप्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक्स के साथ एक मानक आधुनिक कम्यूटर मोटरसाइकिल का हिस्सा दिखाती है. मोटरसाइकिल में 18 इंच का आगे और 17 इंच का पिछला एलॉय व्हील मिलता है. मोटरसाइकिल चार रंगों- रेड, ग्रे, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगी.

    इलेक्ट्रिक मोटर को रियर व्हील हब पर लगाया जाता है, जिसमें परंपरागत रूप से इंजन को पूरी तरह से कवर किया जाता है और संभवत इसमें बैटरी लगाई गई है. मोटरसाइकिल में, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, तीन राइड मोड्स (ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल), रिमोट स्टार्ट और रीजनरेटिव ब्रेकिंग आदि दी गई हैं.

    Blue

    इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3 kWh की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह ARAI द्वारा दावा की गई प्रति चार्ज पर 135 किमी की रेंज देती है. इलेक्ट्रिक मोटर 3 kW (4 bhp) पीक पावर और 40 Nm का टार्क  पैदा करके  60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर चल सकती है. कंपनी का दावा है कि यह 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 5 सेकेंड में हासिल कर लेती है और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 10 सेकेंड का समय लगता है. स्टॉपिंग पावर्ड एक डिस्क ब्रेक अप फ्रंट और एक ड्रम रियर के माध्यम से आती है.

    चार्जिंग टाइम की बात करें तो स्टैंडर्ड CC-CV पोर्टेबल चार्जर 6 घंटे में बैटरी को 60 V 10A CAN चार्जर से 3 घंटे में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. मोटरसाइकिल का वजन 101 किलोग्राम और पेलोड क्षमता 140 किलोग्राम तक है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल