carandbike logo

प्योर ईवी ने बैटरी विस्फोट के बाद 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस बुलाया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Pure EV Recalls 2,000 Electric Scooters After Battery Explosion In Telangana Claims One Life
हैदराबाद स्थित प्योर ईवी इट्रेंस+ और इप्लूटो 7जी रेंज की इकाइयों को उसी बैच से याद करता है, जो घटना में शामिल इकाई थी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 22, 2022

हाइलाइट्स

    हैदराबाद स्थित प्योर ईवी ने तेलंगाना के नाज़ीमाबाद में अपने एक स्कूटर के बैटरी पैक के आसपास एक घातक घटना के बाद अपने Etrance+ और Epluto 7G स्कूटरों की 2,000 इकाइयों के लिए रिकॉल जारी किया है. रात भर चार्ज करने के लिए छोड़े गए प्योर ईवी स्कूटर का बैटरी पैक एक एक घर के अंदर फट गया. दावा किया जा रहा है कि इस घटना के कारण एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई. प्योर ईवी ने एक बयान में कहा कि वापस बुलाए गए वाहनों और उनकी बैटरियों की "उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच" की जाएगी.

    यह भी पढ़ें: चेन्नई में प्योर ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग

    कंपनी ने कहा "हम किसी भी असंतुलन के मुद्दों के लिए बैटरी का निरीक्षण करेंगे और हमारे डिवाइस बैट्रिक्स फैराडे के माध्यम से कैलिब्रेट करेंगे. इसके अतिरिक्त बीएमएस (बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम) और चार्जर कैलिब्रेशन को आवश्यकतानुसार चेक किया जाएगा.”

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब स्कूटर के मालिक ने स्कूटर से बैटरी निकालकर अपने लिविंग रूम में चार्ज करने के लिए रख दी थी. मृतक की पहचान स्कूटर मालिक के पिता बी रामास्वामी के रूप में हुई है, जबकि घायलों में उनकी पत्नी और पोता शामिल हैं.

    कथित तौर पर 21 अप्रैल को सुबह 4 बजे के आसपास बैटरी में विस्फोट हो गया, जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि प्रकाश और उनकी पत्नी आग की लपटों को बुझाने के प्रयास में मामूली रूप से झुलस गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां रामास्वामी की हालत खराब होने से पहले बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.

    इस घटना के बाद, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने ट्विटर पर कहा कि सरकार ने ईवी से संबंधित कई घटनाओं को देखने और इसी तरह की स्थितियों को रोकने के लिए सिफारिशें करने के लिए एक समिति का गठन किया है.

    गडकरी ने कहा कि अगर किसी कंपनी को उनके निर्माण और गुणवत्ता जांच प्रक्रिया में लापरवाही पाई जाती है, तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी दोषपूर्ण वाहनों को वापस लेने का आदेश दिया जाएगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 22, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल