VIDEO: मुंबई के घाटकोपर में देखते ही देखते पूरी कार निगल गया छुपा हुआ कुआं

हाइलाइट्स
मुंबई स्थित घाटकोपर के रिहायशी इलाके में एक कार देखते ही देखते एक सिंकहोल में समा गई. ये अजीब घटना वीडियो में कैद हो गई है और इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ ही सेकंड में घरती एक कार को निगल जाती है. वीडियो में दिखाई दे रही कार ह्यून्दे की वेन्यू है. 26 सेकंड में इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार के अगले पहिए और बोनट पानी में डूब चुका है और बाकी बची पूरी कार कैसे पानी में डूब जाती है.
असल में यह कार पार्किंग में खड़ी थी जो मुंबई में भारी बारिश के बाद इस घटना का शिकरा हो गई, वहीं इर्द-गिर्द खड़ी बाकी कारों को कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. बाद में यह जानकारी मिली कि पार्किंग स्थल के नीचे एक ढंका हुआ कुआं था. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस जगह पर एक कुआं था जिसे कुछ लोगों ने कांक्रीट से ढंककर यहां पार्किंग का काम शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
हालांकि रात होने तक बीएमसी ने कुएं में डूबी हुई इस कार को बाहर निकाल लिया. गौरतलब है कि मुंबई के साथ देशभर के बाकी कई इलाकों में पिछले दो-तीन दिन से भारी बारिश दर्ज की गई है. इस कार को निकालते समय फिल्माए गए वीडियो को देखकर आप घटना की गंभरता और कुएं की गहराई और आकार का अंदाज़ा लगा सकते हैं. क्रेन की मदद से इस कार को बाहर निकाल लिया गया है.