कोरोनावायरस: पिछले 3 दिनों में टोयोटा के 16 कर्मी पॉज़िटिव पाए गए
हाइलाइट्स
टोयोटा इंडिया ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के बीच कोरोनावायरस के 6 नए मामलों की आधिकारिक पुष्टि की है. कुल मिलाकर पिछले तीन दिनों में टोयोटा के 16 और कर्मियों को कोरोनावायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं. बुधवार को कंपनी की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक 6 नए मामलों में कर्मियों ने आख़िरी बार 13 जुलाई और 14 जुलाई के अलावा 21, 23 और 24 जुलाई को काम किया था. इन नए मामलों की रिपोर्ट कंपनी द्वारा कर्नाटक के बिदाड़ी पेलांट में उत्पादन दोबारा शुरू करने के बाद की गई. कर्नाटक सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कारख़ाने में कामकाज 20 जुलाई से दोबारा शुरू किया गया था.
पहले संक्रमित कर्मचारियों में से 35 लोग अब तक सफलतापूर्वक ठीक हो चुके हैं.
सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टोयोटा इंडिया ने संक्रमित कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया है और उपयुक्त संपर्क ट्रेसिंग के माध्यम से संक्रमित कर्मचारियों के साथ के संपर्क में आए लोगों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. कार निर्माता अपने बिदाड़ी प्लांट में कामकाज जारी रखेगा क्योंकि उसके मुताबिक संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई उपायों का पालन किया जा रहा है.
यह भी पढें: 2021 टोयोटा यारिस फेसलिफ्ट फिलिपीन्स में लॉन्च, भारत में जल्द हो सकती है पेश
कंपनी ने यह भी बताया है कि पहले संक्रमित कर्मचारियों में से 35 लोग अब सफलतापूर्वक ठीक हो चुके हैं. वे अब अस्पताल से छुट्टी के बाद 14 दिनों के अनिवार्य समय घर पर गुज़ार रहे हैं. टोयोटा ने कहा है कि वह स्थिति को बारीकी से देखता रहेगा उससे तेज़ी से निपटने को तैयार रहेगा. टोयोटा हर रोज़ अपनी वेबसाइट पर कोरोनावायरस को लेकर ताज़ा अपडेट डाल रही है.