फोक्सवैगन बीटल और पिक्सर मूवी से प्रभावित है ये गो-कार्ट, नाम बगकार्ट वासोव्स्की
हाइलाइट्स
फोक्सवैगन बीटल के फैंडर से वाहन बनाना कोई नई बात नहीं है, हमने ऐसे कई वाहन देखे हैं जो इसी तरह से बनाए गए हैं. मैक्सिको के एल्डेकस स्टूडियोस ऐसी ही एक और गाड़ी बनाई है जो दिखने शानदार, अनोखी और आकर्षक है जिसके चलते इसकी खबर भी बन रही है. इसका नाम बगकार्ट वासोव्स्की है और हमें अंदाज़ा हो गया है कि ये नाम कहां से आया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नाम पिक्सर की मॉन्स्टर्स इंक मूवी से प्ररित है. इसके पहले हिस्से को समझना काफी आसान है क्योंकि फोक्सवैगन बीटल को बग भी कहा जाता है और इस गाड़ी का प्रकार गोकार्ट है, ऐसे में पहला नाम बगकार्ट बनता है. दूसरा हिस्सा मॉन्स्टर इंक के एक आंख वाले मैनेजर माइक वासोव्स्की से लिया गया है.
इसका सीधा संबंध गाड़ी की हैडलाइट से है जो एक आंख सी दिखाई दे रही है और ये गो-कार्ट इस फिल्म के किरदार सी दिख रही है. एल्डेकस स्टूडियोस विंटेज कारों को रिस्टोर करने या नया जीवन देने के लिए मशहूर है और हमें अमूमन ये फोक्सवैगन बीटल पर काम करते दिखाई दिए हैं. यही वजह हो सकती है कि इन्होंने फोक्सवैगन बीटल के फैंडर का इस्तेमाल गो-कार्ट बनाने में किया है. इसे चटक लाल रंग की फ्रेम पर बनाया गया है जिसपर ऑलिव ग्रीन रंग काफी जंच रहा है. ये दिखने में बहुत सुंदर है, और हां, इस गो-कार्ट के साथ बाहर निकलने में कितना मज़ा आएगा इसका अंदाज़ा आप भी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : एक अमेरिकी स्कूल की टीचरों ने सामाजिक दूरी को कम डरावना बनाने के लिए जीप जैसी डेस्क बनाई
लेकिन हम यहां आपको एक बात बताना चाहते हैं कि ये कोई असल उत्पाद नहीं, बल्कि एक प्रस्तुती है जिसे एल्डेकस स्टूडियोस ने पेश किया है. लेकिन आसली दिखने वाले इन रैंडर्स इस बात की ओर इशारा करते हैं कि असल में ये बगकार्ट वासोव्स्की दिखने में कैसी होगी और हमें इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि दिखने में समान होगी. जहां इसके इंजन और कीमत को लेकर कई सारे सवाल पूछे गए हैं, वहीं अबतक एल्डेकस स्टूडियोस ने इसपर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है और आपकी तरह हमें भी ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार है.
सोर्स : एल्डेकस स्टूडियोस