carandbike logo

फोक्सवैगन बीटल और पिक्सर मूवी से प्रभावित है ये गो-कार्ट, नाम बगकार्ट वासोव्स्की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
This Go Kart Takes Inspiration From A VW Beetle And A Pixar Movie
हम यहां आपको एक बात बताना चाहते हैं कि ये असल उत्पाद नहीं, बल्कि एक प्रस्तुती है जिसे एल्डेकस स्टूडियोस ने पेश किया है. जानें कितनी अनोखी है बगकार्ट?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 24, 2020

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन बीटल के फैंडर से वाहन बनाना कोई नई बात नहीं है, हमने ऐसे कई वाहन देखे हैं जो इसी तरह से बनाए गए हैं. मैक्सिको के एल्डेकस स्टूडियोस ऐसी ही एक और गाड़ी बनाई है जो दिखने शानदार, अनोखी और आकर्षक है जिसके चलते इसकी खबर भी बन रही है. इसका नाम बगकार्ट वासोव्स्की है और हमें अंदाज़ा हो गया है कि ये नाम कहां से आया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नाम पिक्सर की मॉन्स्टर्स इंक मूवी से प्ररित है. इसके पहले हिस्से को समझना काफी आसान है क्योंकि फोक्सवैगन बीटल को बग भी कहा जाता है और इस गाड़ी का प्रकार गोकार्ट है, ऐसे में पहला नाम बगकार्ट बनता है. दूसरा हिस्सा मॉन्स्टर इंक के एक आंख वाले मैनेजर माइक वासोव्स्की से लिया गया है.

    g54h654oफोक्सवैगन बीटल के फैंडर बनाई गई है बगकार्ट

    इसका सीधा संबंध गाड़ी की हैडलाइट से है जो एक आंख सी दिखाई दे रही है और ये गो-कार्ट इस फिल्म के किरदार सी दिख रही है. एल्डेकस स्टूडियोस विंटेज कारों को रिस्टोर करने या नया जीवन देने के लिए मशहूर है और हमें अमूमन ये फोक्सवैगन बीटल पर काम करते दिखाई दिए हैं. यही वजह हो सकती है कि इन्होंने फोक्सवैगन बीटल के फैंडर का इस्तेमाल गो-कार्ट बनाने में किया है. इसे चटक लाल रंग की फ्रेम पर बनाया गया है जिसपर ऑलिव ग्रीन रंग काफी जंच रहा है. ये दिखने में बहुत सुंदर है, और हां, इस गो-कार्ट के साथ बाहर निकलने में कितना मज़ा आएगा इसका अंदाज़ा आप भी लगा सकते हैं.

    ये भी पढ़ें : एक अमेरिकी स्कूल की टीचरों ने सामाजिक दूरी को कम डरावना बनाने के लिए जीप जैसी डेस्क बनाई

    dk5urq6इसे चटक लाल रंग की फ्रेम पर बनाया गया है जिसपर ऑलिव ग्रीन रंग काफी जंच रहा है

    लेकिन हम यहां आपको एक बात बताना चाहते हैं कि ये कोई असल उत्पाद नहीं, बल्कि एक प्रस्तुती है जिसे एल्डेकस स्टूडियोस ने पेश किया है. लेकिन आसली दिखने वाले इन रैंडर्स इस बात की ओर इशारा करते हैं कि असल में ये बगकार्ट वासोव्स्की दिखने में कैसी होगी और हमें इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि दिखने में समान होगी. जहां इसके इंजन और कीमत को लेकर कई सारे सवाल पूछे गए हैं, वहीं अबतक एल्डेकस स्टूडियोस ने इसपर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है और आपकी तरह हमें भी ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार है.

    सोर्स : एल्डेकस स्टूडियोस

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल