carandbike logo

टीवीएस ने 'रेस परफॉर्मेंस' की सोशल मीडिया पर दिखाई झलक, क्या आ रही है अपाचे 165 आरपी?

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Teases Race Performance Moniker Is This The Apache 165 RP
टीवीएस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'रेस परफॉर्मेंस' नाम से एक टीज़र पेश किया है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कंपनी की अपाचे 165 आरपी मोटरसाइकि हो सकती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 23, 2021

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी 'आरपी या रेस परफॉर्मेंस' का पहला टीज़र जारी किया है, जो कंपनी का एक नया सब-ब्रांड हो सकता है. टीज़र टीवीएस अपाचे 165 आरपी मोटरसाइकिल के आने का भी संकेत देता है, कंपनी ने हाल ही में नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दायर किया है. आगामी अपाचे 165 आरपी 2022 की शुरुआत तक आ सकती है और अपाचे आरटीआर 160 4वी पर आधारित ट्रैक-केंद्रित संस्करण होने की संभावना है. हालांकि फिलहाल इसकी पूर्ण रूप से जानकारी दे पाना मुश्किल है. इस बात की संभावना काफी अधिक हैं कि अपाचे आरटीआर 160 4वी के 160 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के मुकाबले इस बाइक को एक बड़ा इंजन मिले.

    कंपनी ने 15-सेकंड का टीज़र वीडियो जारी किया है, जो रेस ट्रैक की एक झलक देता है और टीवीएस रेसिंग प्रतिभा और इंजीनियरिंग के लिए एक स्पष्ट संकेत दिख रहे हैं, जो वाहन निर्माता को नए प्रदर्शन के अनुकूल उत्पादों को विकसित करने में मदद करती है. कंपनी अपाचे लाइन-अप को अपनी प्रत्येक बाइक के साथ अधिक प्रदर्शन आधारित बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. कंपनी की आगामी 'आरपी' श्रृंखला एक अधिक प्रदर्शन केंद्रित मोटरसाइकिलों के बारे में हो सकती है. क्या यह अपाचे आरटीआर 160 4वी के लिए टीवीएस के बिल्ड टू ऑर्डर (BTO) प्रोग्राम के समान हो सकती है? ऐसा कुछ होगा या नहीं होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा? फिलहाल यह सब कयास ही हैं.

    टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी में अधिक समर्पित एर्गोनॉमिक्स और संभवतः अपाचे आरटीआर 200 4वी से लिये गए एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन होने की संभावना है. अन्य विशेषताओं में राइडिंग मोड, एडजस्टेबल लीवर, टीवीएस रेसिंग कलर योजना और अपाचे आरटीआर 160 4वी से लिए गए डिकल्स शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि स्टैंडर्ड अपाचे आरटीआर 160 4वी अपने 160 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है जो 17.6 बीएचपी की पावर और 14.7 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टीवीएस रेस परफॉर्मेंस के बारे में अधिक जानकारी आने वाले दिनों में ही सामने आएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल