BS6 महिंद्रा TUV300 टेस्टिंग के समय पास से नज़र आई, जानें कितनी बदली SUV
हाइलाइट्स
BS6 महिंद्रा TUV300 की टेस्ट मॉडल की फोटो ऑनलाइन सामने आई हैं और इस बार नई सबकॉम्पैक्ट SUV को नज़दीक से देखने का मौका हमें मिला है. महिंद्रा के कार लाइन-अप की यह इकलौती सबकॉम्पैक्ट SUV बची है जिसे अबतक BS6 इंजन के साथ पेश नहीं किया गया है और संभव है कि कंपनी इसी साल कार को लॉन्च करे. TUV300 सब-4 मीटर SUV है जिसे लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है. कार के अगले हिस्से में बड़े आकार की नई 7-स्लॉट ग्रिल लगाई गई है, इसके साथ नया अगला बंपर, बड़ा ट्रेपेज़ोडिअल एयरडैम और दोनों ओर नए फॉगलैंप्स दिए गए हैं. इसके अलावा SUV के साथ नए हैडलैंप्स दिए गए हैं, हालांकि ये अब भी हैलोजेन लैंप्स हैं.
नई महिंद्रा TUV300 दिखने में लगभग BS4 मॉडल जैसी ही है, लेकिन यहां कार के साथ नए सिल्वर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार को नई काली रूफ रेल्स दी गई हैं, वहीं कार का पिछला हिस्सा लगभग समान ही है, हालांकि कार के साथ एक्स आकार का अलग से व्हील कवर दिया गया है. अपडेटेड कार का केबिन हमें देखने को नहीं मिला है, लेकिन अनुमान है कि इसमें ज़्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे. महिंद्रा ऑटोमोटिव नई TUV300 के साथ डुअल-टोन बेज और काला इंटीरियर देगी जिसमें मेल खाती अपहोल्स्ट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग जैसे कई और फीचर्स देगी.
ये भी पढ़ें : 2020 महिंद्रा थारः SUV में आपको मिलने वाले ऐक्सेसरी किट की तमाम जानकारी
नई महिंद्रा TUV300 के साथ कंपनी नया BS6 मानकों वाला इंजन देगी जो संभवतः 1.5-लीटर का डीजल इंजन होगा जो महिंद्रा XUV300 में दिया जा रहा है. यह ऑयल बर्नर इंजन 114 बीएचपी पावर और 300 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. महिंद्रा TUV300 को कंपनी सिर्फ डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है और इस इंजन को सामान्य तौर पर मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा. हालांकि अभी सारी जानकारी की पुष्टि होना बाकी है. कार के BS6 वर्जन को अलग 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जा सकता है जो 100 बीएचपी पावर या 240 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है जिसे 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा.
इमेज सोर्स : वी गाइड ऑटो