Ford Endeavour Sport | Review in हिन्दी | जानिए क्या बदला है फोर्ड सी सबसे महंगी एसयूवी में.
2,923 views
Sep 22, 2020 02:00 PM
Ford Endeavour Sport | Review in हिन्दी | जानिए क्या बदला है फोर्ड सी सबसे महंगी एसयूवी में.
हमने Ford Endeavour को दमदार, ताकतवर फुल-साइज़ SUV के रूप में जाना है. फोर्ड ने नई एंडेवर को इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया था और हमने वो कार राजस्थान में चलाई थी, रेगिस्तान के बीचों बीच. लेकिन अब, कंपनी ने कार का एक नया ’स्पोर्ट’ वैरिएंट पेश किया है ताकि एंडेवर सेगमेंट में नई कारों का मुकाबला बेहतर तरीके से कर सके. हमारी टेस्ट कार, बल्कि एसयूवी, एबोनी ब्लैक रंग में आई और एंडवर पर जहां-जहां आपने क्रोम देखा है, 'स्पोर्ट' वेरिएंट में उसकी जगह काला रंग दिया गया है. बदलावों में नए अलॉय व्हील के साथ पीछे के दरवाजों और टेलगेट पर ’स्पोर्ट’ लिखा देखा जा सकता है. और हां साइड-स्टेप को भी एबोनी ब्लैक रंग मिला है. इसके अलावा विंग मिरर और रूफ-रेल भी एबोनी ब्लैक रंग के ही हैं. फेंडर पर एंडेवर भी क्रोम के बजाय अब काले रंग से लिखा गया है. इंटीरियर बाकी वेरिएंट्स की तरह ही है, जो कुछ ठीक नही लगता. एक ऑल-ब्लैक केबिन बहुत अच्छी तरह से काम कर सकता था.. ये बाहरी रंग से मेल भी खाता, लेकिन यहां आपको काले और बेज दोनो रंग मिलेंगे. डिजाइन भी वही है और फीचर भी नही बदले हैं. एंडेवर स्पोर्ट में पैनोरामिक सनरूफ, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा फोर्ड का SYNC3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो Apple CarPlay और Android Auto के साथ चलता है. एंडेवर केबिन के अंदर अच्छी जगह की पेशकश जारी रखती है, आराम की यहां कोई कमी नही है. साथ ही एक बात जो आपको पसंद आएगी वो ये की तीसरो रो की सीटों को एक बटन दबाकर गिराया जा सकता है, जिस्से सामान रखने की जगह काफी बढ़ जाती है.
Timestamp :
0:00 : Intro
1:03 : Exterior
3:35 : Interior
4:35 : Drive Review
6:46 : Price
7:00 : Competitors
7:32 : Conclusion
Check Ford Endeavour Price, Features, Photos, Specifications : https://bit.ly/32V80u0
Get Latest news, Reviews & updates on Ford Endeavour :
2020 Ford Endeavour Sport Review - https://bit.ly/3hX8p36
2020 Ford Endeavour Sport Launched In India; Priced At ₹ 35.10 Lakh - https://bit.ly/35WHv9n
New Ford Endeavour Sport To Be Launched Next Week - https://bit.ly/32WrQVq