लॉगिन

Nissan Magnite Review In Hindi | हिन्दी

Nissan Magnite Review In Hindi | हिन्दी
c&b icon
58,820 views
c&b icon
Nov 20, 2020 07:00 PM

Nissan Magnite Review In Hindi | हिन्दी

सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की सबसे नई खिलाड़ी है निसान मैग्नाइट. पिछले साल ही कंपनी ने किक्स एसयूवी को बाज़ार में पेश किया था और अब कोशिश है आपको एक सस्ती, फीचर्स से भरी हुई थोड़ी छोटी एसयूवी देने की. कार में आपको मिलेंगे 2 पेट्रोल इंजन. पहला है 1.0 लीटर इंजन जो 71 बीएचपी और 96 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसके साथ सामान्य तौर पर 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी की मानें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 18.75 मिमी चलता है. दूसरा है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ यह टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 बीएचपी और 152 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. माइलेज है एक लीटर में 17.7 किमी. कार पर क्रोम का इस्तेमाल काफी ख़रीदारों को पसंद आएगा. और अगर आपको एलईडी लाइट्स अच्छी लगती हैं तो मामला और भी बेहतर है जाता है. बाय-प्रोजेक्टर हेडलेंप हों, उनके साथ दिए इंडिकेटर या पिर नीचे खड़े आकार के डीआरएल या फिर फॉग लैंप्स आपको सब जगह एलईडी लाइट्स ही मिलेंगी. 16 इंच के पहिये कार के हर वेरिएंट पर मिलेंगे लेकिन उपर के 2 पर अलॉय व्हील हैं. चौकार व्हील आर्च हों या प्लासटिक क्लैडिंग, दरवाज़ो के हैंडल्स पर क्रोम का इस्तामाल या फिर रूफ रेल जो 50 किलो का वज़न उठा सकते हैं. डैशबोर्ड ड्राइवर की तरफ थोड़ा मुढ़ा हुआ है जो आमतौर पर काफी महंगी कारों में देखा जाता है. 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है और यहां आप ऐप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो से भी कनेक्ट कर सकते हैं, वो भी वायरलेस तरीके से. . XV या XV प्रीमियम ट्रिम्स को चुनने वाले ग्राहकों को एक 'टेक पैक' लेने का विकल्प भी मिलेगा जो वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, एम्बियंट मूड लाइटिंग के साथ आएगा. कार का रिव्यू कर रहे हैं शम्स रज़ा नक़वी.