लॉगिन

Renault Triber AMT 7-Seater 2020 | Review In हिन्दी | 7 सीट वाली सस्ती ऑटोमैटिक कार | carandbike

Renault Triber AMT 7-Seater 2020 | Review In हिन्दी | 7 सीट वाली सस्ती ऑटोमैटिक कार | carandbike
c&b icon
4,805 views
c&b icon
Aug 27, 2020 08:01 PM

Renault Triber AMT 7-Seater 2020 | Review In हिन्दी | 7 सीट वाली सस्ती ऑटोमैटिक कार | carandbike

रेनॉ इंडिया ने भारत में ट्राइबर का AMT वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. रेनॉ ट्राइबर AMT वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 6.18 लाख है. कार 3 ट्रिम्स - RXL, RXT और RXZ में पेश की गई है. कार के मैन्युअल और AMT मॉडल की कीमत में रु 40,000 का अंतर है. लुक और डिज़ाइन के मामले में ट्राइबर AMT अपने मैन्युअल वेरिएंट जैसी ही है. जिसमें अंतर हुड पर लगे ईज़ी आर बैज का है. इसके अलावा कार के केबिन में नया गियर लीवर दिया गया है, वहीं कार की बाकी स्टाइल और फीचर्स समान ही रखे गए हैं. रेनॉ इंडिया ने ट्राइबर AMT के साथ समान 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है जो 61 बीएचपी पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. पहले ये मॉडल सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स में बेचा जा रहा था जो 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध था. डिज़ाइन के मामले में रेनॉ ट्राइबर AMT अपने मैन्युअल वेरिएंट जैसी ही दिखती है, अलग है तो सिर्फ बूट पर लगा ईज़ी आर बैज. रेनॉ क्विड की तरह ही रेनॉ ट्राइबर के साथ भी ईज़ी आर बैज लगाया गया है. कार को समान 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है और 61 bhp पावर के साथ 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. रेनॉ ने ट्राइबर को BS6 नियमों के उपयुक्त भी बना लिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 4.99 लाख है. कार के बारे में हर ज़रूरी जानकारी दे रहे हैं किंगशुक दत्ता Timestamp: 0:00 : Intro 0:52 : Review and Specification 4:30 : Exterior 4:43 : Interior 5:51 : Competitors 6:34 : Conclusion Check Renault Triber Price, Features, Photos, Specifications : https://bit.ly/3bnOiJL Get Latest news, Reviews & updates on Renault Triber : Renault Triber Spotted In Europe For the First Time : https://bit.ly/32SagB1 Moving House With The Renault Triber : https://bit.ly/2Z5C5om Renault Triber AMT: All You Need To Know : https://bit.ly/3h3lMP7