ज़ोंटेस 350T और 350T ADV भारत में हुई लॉन्च; कीमत Rs. 3.37 लाख
हाइलाइट्स
चीनी मोटरसाइकिल ब्रांड ज़ोंटेस ने भारत में 350 cc बाइक की अपनी रेंज लॉन्च की है, जिसमें एक नेकेड रोडस्टर, एक स्क्रैम्बलर, एक स्पोर्ट्स टूरर और एक एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल शामिल है. ज़ोंटेस 350T और 350T ADV मॉडल भारत में पहले से स्थापित प्रतिद्वंद्वियों जैसे BMW G 310 GS और KTM 390 एडवेंचर के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे.
दोनों मोटरसाइकिलों को दो रंग विकल्प में पेश किया गया है और इनकी कीमत रु.3.37 लाख से लेकर रु.3.57 लाख तक है. ज़ोंटेस 350T और ज़ोंटेस 350T ADV दोनों के लिए बुकिंग पहले से ही रु. 10,000 की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है और बाइक भारत में आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (एएआरआई) द्वारा पेश किए गए मोटो वॉल्ट मल्टी-ब्रांड आउटलेट के माध्यम से बिक्री की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ज़ोंटेस 350 रेंज भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 3.15 लाख से शुरू
ज़ोंटेस 350T एक अधिक सड़क केंद्रित टूरिंग मॉडल है, जबकि ज़ोंटेस 350T ADV वायर स्पोक वाले पहियों के साथ अधिक ऑफ-रोड सक्षम मॉडल है. दोनों मोटरसाइकिल सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स की एक लंबी सूची का दावा करती हैं, जिसमें कीलेस इग्निशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, रिमोट ऑपरेटेड फ्यूल फिलर कैप, सीट लॉक, साथ ही मानक तौर पर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ फुल-कलर TFT स्क्रीन और बहुत कुछ शामिल हैं.
दोनों मोटरसाइकिलों को एक ही 348 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन के आसपास बनाया गया है, जो 9,500 आरपीएम पर 37.4 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 32.7 एनएम का पीक टॉर्क देती हैं. इंजन सिक्स-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जुड़ा है, और बाइक स्टैण्डर्ड स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आती है. अपने अधिक सड़क केंद्रित व्यक्तित्व के साथ जाने पर, ज़ोंटेस 350T में ट्यूबलेस टायरों के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि 350T ADV में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर वायर स्पोक व्हील मिलता है, जिसमें ट्यूबलेस टायर दिये गए हैं. दोनों वेरिएंट मानक तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं.
Last Updated on October 4, 2022