डैटसन रेडी-गो ने भारत में दी दस्तक, कीमत 2.38 लाख रुपये से शुरू

भारत में एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में एक नई कार ने एंट्री ले ली है। मंगलवार को डैटसन रेडी-गो को लॉन्च किया गया।
हाइलाइट्स
भारत में एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में एक नई कार ने एंट्री ले ली है। मंगलवार को डैटसन रेडी-गो को लॉन्च किया गया। डैटसन रेडी-गो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.38 लाख रुपये से लेकर 3.34 लाख रुपये तक रखी गई है। ये कार 5 वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे D, A, T, T (O) और S नाम दिया गया है। डैटसन रेडी-गो का भारत में मुकाबला मारुति सुजुकी अल्टो 800, ह्युंडई इऑन और रेनो क्विड से होगा।
पढ़ें: डैटसन रेडी-गो का रिव्यू
डैटसन रेडी-गो को उसी प्लेटफॉर्म (CMF-A) पर तैयार किया गया है जिस पर रेनो क्विड को भी तैयार किया जाता है। इस कार की पहली झलक 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान देखने को मिली थी। डैटसन रेडी-गो में 799 सीसी इंजन लगा है जो 53 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हालांकि, कंपनी जल्द ही इस कार को एएमटी से भी लैस कर सकती है।
डैटसन रेडी-गो की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
D- 2,38,000 रुपये
A- 2,82,649 रुपये
T- 3,09,149 रुपये
T(O)- 3,19,399 रुपये
S- 3,34,399 रुपये
पढ़ें: डैटसन रेडी-गो का रिव्यू
डैटसन रेडी-गो को उसी प्लेटफॉर्म (CMF-A) पर तैयार किया गया है जिस पर रेनो क्विड को भी तैयार किया जाता है। इस कार की पहली झलक 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान देखने को मिली थी। डैटसन रेडी-गो में 799 सीसी इंजन लगा है जो 53 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हालांकि, कंपनी जल्द ही इस कार को एएमटी से भी लैस कर सकती है।

डैटसन रेडी-गो की लंबाई 3429mm, चौड़ाई 1560mm और ऊंचाई 1541mm की है। कार का व्हीलबेस 2348mm और ग्राउंड क्लियरेंस 185mm का है। वहीं, कार का बूट स्पेस 222-लीटर का है। कार के टॉप-वेरिएंट में स्टाइलिश स्वेप्ट ब्लैक हेडलैंप, डीआरएल, प्रभावी केबिन, 2 DIN ऑडियो सिस्टम, ऑक्स-इन, सीडी प्लेयर, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो और ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे फीचर्स से लैस होगी। कार पांच रंगों में उपलब्ध है।

डैटसन रेडी-गो की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
D- 2,38,000 रुपये
A- 2,82,649 रुपये
T- 3,09,149 रुपये
T(O)- 3,19,399 रुपये
S- 3,34,399 रुपये
Last Updated on June 7, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.