carandbike logo

2016 सुजुकी एक्सेस 125 को रिकॉल किया गया, रियर एक्सल शैफ्ट में खराबी की शिकायत

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2016 Suzuki Access 125 Recalled to Replace Rear Axle Shaft
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2016 एक्सेस 125 स्कूटर को 54,740 यूनिट को रिकॉल करने का फैसला किया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 13, 2016

हाइलाइट्स

  • सुजुकी ने 2016 एक्सेस 125 के 54,740 यूनिट को रिकॉल किया है।
  • रियर एक्सल शैफ्ट में खराबी की शिकायत के बाद कंपनी ने लिया फैसला।
  • कंपनी इसके लिए ग्राहक से कोई शुल्क नहीं लेगी।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2016 एक्सेस 125 स्कूटर को 54,740 यूनिट को रिकॉल करने का फैसला किया है। कंपनी ने उन स्कूटर्स को वापस मंगाया है जिसे इस साल 8 मार्च से लेकर 22 जून के बीच तैयार किया गया है। कंपनी ने बताया कि रियर एक्सल शैफ्ट में खराबी की शिकायत के बाद ये फैसला किया गया है।
 
2016 suzuki access 125 827x510


इस खराबी को दूर करने के लिए कंपनी 13 जुलाई से एक सर्विस कैंपने चलाएगी जिसमें इन स्कूटर्स के रियर एक्सल शैफ्ट को बदला जाएगा। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, 'हम ग्राहकों की संतुष्टि के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हैं। हमें नई एक्सेस 125 के रियर एक्सल शैफ्ट में खराबी की शिकायत मिली थी इसलिए कंपनी ने इसे बिना किसी देरी ठीक करने का निर्णय लिया है।'
 
2016 suzuki access 125 827x510


कंपनी ने बताया कि रियर एक्सल शैफ्ट को बदलने के लिए कंपनी ग्राहकों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेगी और इसे मुफ्त ठीक किया जाएगा। कंपनी रिकॉल किए गए स्कूटर्स के मालिकों से संपर्क कर रही है। ग्राहक भी नज़दीकी सुजुकी डीलरशिप पर जाकर इस बात की जानकारी ले सकते हैं।

2016 suzuki access 125 827x510

2016 सुजुकी एक्सेस 125 को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भी हमें इसकी झलक देखने को मिली थी। इस स्कूटर में 124सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 8.58 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,887 रुपये है।
Calendar-icon

Last Updated on July 13, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल