लॉगिन

सुजुकी GSX-S1000 2017 में किए गए पावर और टेक अपग्रेड

जापानी ऑटो दिग्गज कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल ने वर्ष 2017 के लिए GSX-S1000 में कुछ नए अपडेट्स पेश किए हैं. अब 2017 के मॉडल में इंजन को और बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. अब इसका इंजन 138 बीएचपी की बजाय 148 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. पीक टॉर्क भी बढ़ाकर 106एनएम से 108एनएम कर दिया गया है. सुजुकी का कहना है कि क्रैंककेस में अब वेंटिलेशन होल्स होंगे जिसकी वजह से पावर में इजाफा हुआ है. 
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 1, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    जापानी ऑटो दिग्गज कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल ने वर्ष 2017 के लिए GSX-S1000 में कुछ नए अपडेट्स पेश किए हैं. अब 2017 के मॉडल में इंजन को और बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. अब इसका इंजन 138 बीएचपी की बजाय 148 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. पीक टॉर्क भी बढ़ाकर 106एनएम से 108एनएम कर दिया गया है. सुजुकी का कहना है कि क्रैंककेस में अब वेंटिलेशन होल्स होंगे जिसकी वजह से पावर में इजाफा हुआ है. 

    इसके अलावा 2017 सुजुकी GSX-S1000 में स्लिपर क्लच का फीचर भी जोड़ा गया है. इंजन आर्किचेक्टर वैसा ही है. 2017 मॉडल यूरो IV मानकों के अनुरूप है. 
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें