होंडा की अपडेटेड 2018 मॉडल CBR250R भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 1.63 लाख
होंडा मोटरसाइकल इंडिया ने अपनी आधिकरिक वेबसाइट पर 2018 होंडा CBR250R की कीमतें अपडेट की दी हैं. टैप कर जानें होंडा CBR250R ABS के साथ कितनी है कीमत?
हाइलाइट्स
- होडा ने अपडेटेड CBR250R से ऑटो एक्सपो 2018 में पर्दा हटाया था
- होंडा ने भारत में नई CBR250R को 4 नए कलर्स में पेश किया है
- 2018 होंडा CBR250R में भी पुराने मॉडल वाला 250cc इंजन लगा है
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपनी आधिकरिक वेबसाइट पर 2018 होंडा CBR250R की कीमतें अपडेट की दी हैं. होंडा ने दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.63 लाख रुपए रखी है, वहीं इसके एबीएस वाले वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.93 लाख रुपए है. कंपनी ने पिछले महीने फरवरी में आयोजित 2018 ऑटो एक्सपो में होंडा CBR250R से पर्दा हटाया था. 2018 मॉडल बाइक में होंडा ने नई स्टाइल, कई सारे नए फीचर्स और बीएस 4 एमिशन नॉर्म्स वाला इंजन लगाया है. भारत में होंडा CBR250R का मुकाबला KTM RC 200, यामाहा फेज़र-25, बजाज पल्सर RS200 और हालिया लॉन्च अपाचे RR310 से होगा.
ये भी पढ़ें : होंडा ने भारत में लॉन्च की 2018 मॉडल CB शाइन SP, लिवो और ड्रीम युगा, जानें कीमतें
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपडेटेड बाइक के साथ डिज़ाइन और आकार तो पूरानी बाइक जैसा ही दिया है, लेकिन बिल्कुल नई कलर स्कीम और और ग्राफिक्स से इसका लुक काफी रिप्रेश हो जाता है. अपडेटेड मॉडल अब 4 नए कलर्स - मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक के साथ मार्स ऑरेंज, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक के साथ स्ट्राइकिंग ग्रीम, पर्ल स्पोर्ट्स येल्लो और स्पोर्ट्स रैड में उपलब्ध होगा. पिछले मॉडल की तुलना में नई बाइक के अलॉय से लेकर मैचिंग पिनस्ट्राइप्स और एग्ज़्हॉस्ट के साथ रियर फैंडर दिया गया है. इसके साथ ही फुल एलईडी हैडलैंप, अपडेटेड इंस्ट्रुमेंट कंसोल, नया रेसिंग मफलर और ऐसी ही कई नई चीज़ें मुहैया कराई गई हैं.
ये भी पढ़ें : होंडा ने देश में लॉन्च की अपनी नई स्कूटर ऐक्टिवा 5G, शुरुआती कीमत ₹ 52,460
2018 होंडा CBR250R में 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ कंपनी ने ट्यूबलेस टायर्स, अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में प्रो-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. ब्रेकिंग की बात करें तो होंडा CBR250R के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक और विकल्प के तौर पर एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है. बाइक में 249.60cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, DOHC इंजन लगाया है जो PGM-फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ आता है. होंडा ने बाइक के पावर में कोई बदलाव नहीं किया है और यह इंजन 8500 rpm पर 26.15 bhp पावर और 7000 rpm पर 22.9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. होंडा ने 2018 CBR250R को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और इसकी टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है.
ये भी पढ़ें : होंडा ने भारत में लॉन्च की 2018 मॉडल CB शाइन SP, लिवो और ड्रीम युगा, जानें कीमतें
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपडेटेड बाइक के साथ डिज़ाइन और आकार तो पूरानी बाइक जैसा ही दिया है, लेकिन बिल्कुल नई कलर स्कीम और और ग्राफिक्स से इसका लुक काफी रिप्रेश हो जाता है. अपडेटेड मॉडल अब 4 नए कलर्स - मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक के साथ मार्स ऑरेंज, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक के साथ स्ट्राइकिंग ग्रीम, पर्ल स्पोर्ट्स येल्लो और स्पोर्ट्स रैड में उपलब्ध होगा. पिछले मॉडल की तुलना में नई बाइक के अलॉय से लेकर मैचिंग पिनस्ट्राइप्स और एग्ज़्हॉस्ट के साथ रियर फैंडर दिया गया है. इसके साथ ही फुल एलईडी हैडलैंप, अपडेटेड इंस्ट्रुमेंट कंसोल, नया रेसिंग मफलर और ऐसी ही कई नई चीज़ें मुहैया कराई गई हैं.
ये भी पढ़ें : होंडा ने देश में लॉन्च की अपनी नई स्कूटर ऐक्टिवा 5G, शुरुआती कीमत ₹ 52,460
2018 होंडा CBR250R में 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ कंपनी ने ट्यूबलेस टायर्स, अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में प्रो-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. ब्रेकिंग की बात करें तो होंडा CBR250R के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक और विकल्प के तौर पर एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है. बाइक में 249.60cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, DOHC इंजन लगाया है जो PGM-फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ आता है. होंडा ने बाइक के पावर में कोई बदलाव नहीं किया है और यह इंजन 8500 rpm पर 26.15 bhp पावर और 7000 rpm पर 22.9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. होंडा ने 2018 CBR250R को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और इसकी टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.