2021 सीएनबी व्यूअर्स चॉइस अवॉर्ड्सः स्कूटर ऑफ दी ईयर के दावेदार
हाइलाइट्स
कार एंड बाइक अवॉर्ड की वापसी हो चुकी है और यहां त्योहारों के सीज़न के बाद नए साल पर आयोजित किए जाने वाले अवॉर्ड के मौसम भी वापस आ चुका है. बाकी अवॉर्ड्स के साथ सबके पसंदीदा व्यूअर्स चॉइस अवॉर्ड भी वापस आ चुके हैं. इस बार व्यूअर्स चॉइस अवॉर्ड में कार ऑफ दी ईयर, बाइक ऑफ दी ईयर, टेक/गैजेट ऑफ दी ईयर के साथ अंत में स्कूटर ऑफ दी ईयर शामिल किए गए हैं. इस खबर में हम आपको 2021 कार एंड बाइक व्यूअर्स चॉइस स्कूटर ऑफ दी ईयर के दावेदारों की जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा बाकी सभी अवॉर्ड्स की जानकारी के लिए पढ़ते रहिए कारएंडबाइक को जिसमें आपको मिलेगा जीतने वाले वाहन को घर ले जाने का मौका.
एथर 450एक्स
एथर 450एक्स भारत में बिकने वाली सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एक है. इसने मौजूदा एथर 450 की जगह ली है. दो वेरिएंट्स - 450एक्स और 450एक्स प्रो में उपलब्ध इस स्कूटर को अलग ताकत और भुगतान के विकल्पों के साथ चुना जा सकता है. नई एथर 450एक्स में बड़ी 2.9 किलोवाट की लीथियम-आयन बैटरी लगाई गई है, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर अब 6 किलोवाट ताकत पैदा करती है. यह मोटर कुल 8 बीएचपी और 26 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाली है. इसकी अधिकतम रफ्तार 85 किमी/घंटा तक सीमित रखी गई है, वहीं 0-40 किमी/घंटा स्पीड पकड़ने में इसे सिर्फ 3.3 सेकंड लगते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 85 किमी तक चलाया जा सकता है. दिल्ली में एथर 450एक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.47 लाख है.
बजाज चेतक
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी इसी साल लॉन्च किया गया है. सबके चहेते चेतक नाम को दोबारा ज़िदा करते हुए कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के व्यापार में प्रदेश किया है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के साथ आईपी67 रेटेड 3 किलोवाट लीथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जो 5 बीएचपी ताकत और 16 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है. एक चार्ज में इसे अधिकतम 95 किमी तक चलाया जा सकता है, और बजाज का कहना है कि बैटरी की उम्र 70,000 किमी है जिसे 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. बजाज चेतक ईवी को दो वेरिएंट्स - प्रिमियम और अर्बन में पेश किया गया है जिनकी पुणे और बेंगलुरु में एक्सशोरूम कीमत क्रमशः रु 1.20 लाख और रु 1.15 लाख है.
ये भी पढ़ें : 2021 सीएनबी व्यूअर्स चॉइस अवॉर्डः ये हैं मोटरसाइकिल ऑफ दी ईयर के दावेदार
हीरो डेस्टिनी 125
हीरो डेस्टिनी 125 दुनिया की सबसे बड़ी दो-पहिया निर्माता की 125 सीसी स्कूटर है जो हीरो मोटोकॉर्प की ओर से पहली 125 सीसी स्कूटर है. डेस्टिनी 125 को क्लासिक स्कूटर स्टाइल दिया गया है और इसमें 124.6 सीसी का एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजैक्शन इंजन लगाया गया है जो 9 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 66,310 है जो अलॉय व्हील वेरिएंट के लिए रु 69,700 तक जाती है.
ये भी पढ़ें : 2021 सीएनबी व्यूअर्स च्वाइस अवार्ड्स: कार ऑफ द ईयर के दावेदार
टीवीएस आईक्यूब
टीवीएस ने बजाज चेतक के लॉन्च के समय ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को भारत में लॉन्च किया था. टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी बेंगलुरु में एक्सशोरूम कीमत रु 1.15 लाख है. इसके साथ 2.25 किलोवाट की लीथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जो 4.4 किलोवाट मोटर से लैस है. इलेक्ट्रि्रक स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 78 किमी/घंटा है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 75 किमी तक चलाया जा सकता है. 5 एंपियर चार्जर के साथ 4-5 घंटे में इसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है. यह बैटरी 6 बीएचपी ताकत और 14 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है, वहीं 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 4.2 सेकंड लगते हैं.