लॉगिन

कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2025: सिट्रॉएन बसॉल्ट बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर

भारत में फ्रांसीसी कार निर्माता की नई पेशकश ने एक अन्य लोकप्रिय प्रतियोगी, टाटा कर्व को पछाड़कर वार्षिक कार एंड बाइक पुरस्कारों में प्रतिष्ठित कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में जीत हासिल की.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 12, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • बसॉल्ट भारतीय बाजार में सिट्रॉएन का पांचवा मॉडल है
  • इस एसयूवी की कीमत रु.8.25 लाख, (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है
  • कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट भारत में सबसे ज़्यादा प्रतिस्पर्धा वाला सेगमेंट है

सिट्रॉएन बसॉल्ट ने वार्षिक कार एंड बाइक अवॉर्ड 2025 में महत्वपूर्ण कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी जीत हासिल की है. यह कार्यक्रम नई दिल्ली में एक शानदार समारोह में आयोजित किया गया था, जहाँ बसॉल्ट ने टाटा कर्व को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया. दोनों एसयूवी को 2024 के मध्य में लगभग एक ही समय पर लॉन्च किया गया था और अपने कूपे स्टाइल बॉडी के साथ इस सेगमेंट में एक नया दृष्टिकोण पेश किया.

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन इंडिया ने अपनी कारों की मानक वारंटी को 3 साल तक बढ़ाया

Trackday 472

इस  कैटेगरी में जीत हासिल करने के बाद बसॉल्ट वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कार की दावेदार बन गई है

 

बसॉल्ट फ्रेंच कार निर्माता कंपनी की ओर से भारत में लॉन्च की गई पांचवीं कार है, इससे पहले C5 एयरक्रॉस, C3, eC3 और एयरक्रॉस, एक और SUV जो बसॉल्ट के समान सेगमेंट में मौजूद है. कूपे एसयूवी अपने डिजाइन और ड्राइवेबिलिटी दोनों के साथ जूरी को प्रभावित करने में सफल रही, क्योंकि इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. बसॉल्ट की एक और सकारात्मक विशेषता इसकी शानदार राइड क्वालिटी थी, जिसकी जूरी ने सराहना की.

Citroen Basalt Scores 4 Stars 3

इस एसयूवी को भारत एनकैप से 4-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है

 

एसयूवी के पक्ष में काम करने वाला एक और कारण इसकी कीमत थी. इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत रु.8.25 लाख से शुरू होती है और यहां तक ​​कि डुअल टोन में टॉप ऑटोमैटिक ट्रिम की कीमत रु.14 लाख है जो इसे भीड़ भरे सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाती है. बाजार में, टाटा कर्व के अलावा, बसॉल्ट का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और एमजी हेक्टर से था.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय सिट्रॉन मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें