2021 होंडा गोल्ड विंग टूर का पहला बैच सिर्फ 24 घंटों में बिका
हाइलाइट्स
होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने पिछले महीने देश में 2021 गोल्ड विंग टूर लॉन्च की थी और कंपनी के मुताबिक मोटरसाइकिल का पहले बैच बिक भी गया है. बुकिंग शुरू होते ही निर्माता की सबसे महंगी बाइक का पूरा बैच केवल एक दिन में बिक गया. होंडा ने हालांकि पहले बैच के तहत भारत के लिए आवंटित की गई बाइक्स की संख्या का खुलासा नहीं किया है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि कंपनी टूरर के दूसरे बैच को देश में कब पेश करने की योजना बना रही है. 2021 होंडा गोल्ड विंग की कीमत ₹37.20 लाख से शुरू होकर ₹39.16 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है.
पुराने मॉडल के मुकाबले बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग और नए अलॉय हैं.
नई होंडा गोल्ड विंग टूर में 1833 सीसी, इन-लाइन 6-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 5500 आरपीएम पर 124.7 बीएचपी और 4500 आरपीएम पर 170 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. मोटरसाइकिल को दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं - 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक. रंग विकल्पों में पर्ल ग्लेयर व्हाइट के साथ-साथ मैट मोरियन ब्लैक या गनमेटल ब्लैक मैटेलिक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: होंडा ने पेटेंट किया 2WD रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, जानें कैसे काम करती है तकनीक
बाइक में नेविगेशन के साथ 7-इंच TFT- स्क्रीन, एपप्ल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, नया स्पीकर सिस्टम और स्मार्ट की जैसे फीचर्स मिलते हैं. सुरक्षा की बात करें तो यहां हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल कंबाइंड ब्रेक सिस्टम और आइडलिंग स्टॉप दिए गए हैं. साथ ही चार राइडिंग मोड भी हैं- टूर, स्पोर्ट, रेन और ईकॉन. पुराने मॉडल के मुकाबले बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग और नए अलॉय व्हील लगे हैं. आगे दो डिस्क हैं और पीछे सिंगल डिस्क गिए गए हैं.