carandbike logo

2021 किआ कार्निवल के बारे में नई जानकारी आई सामने, होगी पहले से भी बड़ी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Kia Carnival; More Details Revealed
चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल को तीन इंजन मिलेंगे और यह मौजूदा मॉडल से फीचर, क्वॉलिटी और दिखने के मामले एक कदम आगे है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 19, 2020

हाइलाइट्स

    अगली जनरेशन की किआ कार्निवल का ख़ुलासा इस साल की शुरुआत में हुआ था और अब कोरियाई कार निर्माता ने इस मॉडल के बारे में अधिक जानकारी साझा की है. 2021 किआ कार्निवल मौजूदा मॉडल की तुलना में 40 मिमी लंबी होगी और इसका व्हीलबेस भी 30 मिमी तक बढ़ गया है. यानि नई लंबाई है 5,155 मिमी और कुल व्हीलबेस है 3,090 मिमी. इसके अलावा नई कार्निवाल में एक नया स्वतंत्र सस्पेंशन होगा जो केबिन में आने वाले शोर को कम करेगा.

    3c2eopbo

    नई किआ कार्निवल को 7,9 या 11 साटों के साथ पेश किया जाएगा 

    कंपनी ने चौथी जनरेशन कार्निवल में दिए जाने वाले इंजन खुलासा कर दिया है. कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में पेश किया जाएगा, सबसे पहले एक 3.5-लीटर का V6 टर्बो जीडीआई होगा जो 286 बीएचपी और 355 एनएम के पीक टॉर्क बनाता है. इसके बाद 3.5-लीटर V6 मल्टीपॉर्ट-इंजेक्शन (MPI) इंजन है जो 268 बीएचपी और 332 एनएम का पीक टॉर्क देगा. अंत में 2.2-लीटर का डीजल इंजन भी होगा 197 बीएचपी और 440 एनएम का पीक टॉर्क बनाएगा. कंपनी कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाएगी.

    यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होने वाली किआ सोनेट के इंजन और आकार की जानकारी का खुलासा

    s0pjlq1o

    फिलहाल भारत में कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 24.95 लाख है.

    कैबिन की बात करें तो नई डैशबोर्ड डिज़ाइन के साथ दो-स्क्रीन लेआउट दिया गया है. एमपीवी को नए ज़माने के फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें स्लाइडिंग इलैक्ट्रिक रियर डोर, यूवीओ कनेक्टेड कार तकनीक, पैनोरमिक सनरूफ, तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड अगली सीट्स और एंबिएंट लाइटिंग शामिल हैं. सुरक्षा की बात करें तो नई कार्निवल के साथ कई एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, अगले और पिछले पार्किंग सेंसर्स और इलैक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिए जाएंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल