carandbike logo

2021 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स: फोक्सवैगन ID.4 बनी वर्ल्ड कार ऑफ दी ईयर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 World Car Awards: Volkswagen ID.4 Crowned World Car Of The Year
फोक्सवैगन ID.4 हैचबैक ने यह ईनाम जीतने के लिए होंडा ई और टोयोटा यारिस जैसे दावोदारों को हराया.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 20, 2021

हाइलाइट्स

    वर्ल्ड कार अवार्ड्स के 93 से अधिक जूरर्स ने फोक्सवैगन ID.4 को 2021 वर्ल्ड कार ऑफ दी ईयर (WCOTY) का ताज पहनाया है. इससे पहली भी कंपनी की 4 कारें यह अहम पुरस्कार जीत चुकी हैं. हालांकि, यह पहली बार है कि फॉक्सवैगन की एक इलेक्ट्रिक कार ने प्रतिष्ठित सम्मान जीता है. फॉक्सवैगन ID.4, टोयोटा यारिस और होंडा ई जैसी प्रभावशाली दावेदारों को हराकर खिताब जीतने में कामयाब रही. फोक्सवैगन ID.4 ने अपनी बढ़िया डिजाइन भाषा, बड़े कैबिन और इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में प्रभावशाली कार्यक्षमता के साथ जूरर्स को प्रभावित किया.

    p4ettj8

    यह पहली बार है कि फॉक्सवैगन की एक इलेक्ट्रिक कार ने प्रतिष्ठित सम्मान जीता है.

    कार कंपनी के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (MEB) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाने वाला दूसरा मॉडल है और यह ब्रांड की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV है. फोक्सवैगन ID.4 तकनीकी रूप से भी समृद्ध है और इसमें इंटीग्रेटेड डायनामिक टर्न सिग्नल के साथ एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स और 3 डी एलईडी टेल लाइट क्लस्टर दिए गए हैं. कार का 2770 मिमी लंबा व्हीलबेस कैबिन के अंदर काफी जगह की पेशकश करता है और साथ ही इसमें एक बड़ी शीशे की छत भी है. सामने की सीटों के बीच एक एयरबैग भी है जो साइड से टक्कर पर तैनात हो जाएगा.

    यह भी पढ़ें: 2021 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स: लैंड रोवर डिफेंडर बनी वर्ल्ड डिज़ाइन कार ऑफ दी ईयर

    g8ju9btg

    इससे पहली भी कंपनी की 4 कारें यह अहम पुरस्कार जीत चुकी हैं.

    फॉक्सवैगन ID.4 एक इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है जो 201 bhp और 310 Nm पीक टॉर्क बनाती है. इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है. कार एक चार्ज पर 520 किमी की रेंज के साथ 77 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का उपयोग करती है. कंपनी ने वादा किया है कि 125 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के साथ बैटरी को लगभग 30 मिनट में 320 किमी की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल