2021 यामाहा MT-09 के साथ मिल सकता है बड़ा इंजन, दस्तावेज से मिली जानकारी

हाइलाइट्स
2021 यामाहा MT-09 के साथ नया ज़्यादा दमदार इंजन दिया जा सकता है और ये जानकारी हालिया दस्तावेज में सामने आई है. 1 जनवरी 2021 से नए यूरो 5 इंधन नियम लागू किए जाने वाले हैं, और सभी मोटरसाइकिल निर्माताओं को नए नियमों के हिसाब से इंजन में बदलाव करने होंगे. यामाहा MT-09 के इंजन की क्षमता को 847 सीसी से बढ़ाकर 890 सीसी कर दिया गया है और इसकी सहायता से ये अधिकतम 120 बीएचपी ताकत वाला हो गया है जिसका माइलेज भी बेहतर हुआ है. ये सारी जानकारी जर्मन फैडरल मोटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में दाखिल किए गए एक दस्तावेज के सामने आने पर मिली है.
फिलहाल इंजन की क्षमता बढ़ने वाली लिस्ट में सिर्फ यामाहा MT-09 ही दिखाई दी हैमोटरसाइकिल के अपडेटेड मॉडल को एमिशन टेस्ट से गुज़ारा गया है और केबीए नोट्स में इसका परिणाम दिया गया है जिसे MTN890d कोडनेम वाले मॉडल के तौर पर जांचा गया है. मौजूदा यामाहा MT-09 का कोडनेम MTN850d है और इसके साथ 847 सीसी क्षमता वाला इंजन लगाया गया है, ऐसे में तथ्यों के हिसाब से देखें तो 2021 यामाहा MT-09 के साथ संभवतः 890-900 सीसी क्षमता वाला इंजन मिलेगा. जहां फिलहाल इंजन की क्षमता बढ़ने वाली लिस्ट में सिर्फ यामाहा MT-09 ही दिखाई दी है, वहीं अनुमान है कि समान क्षमता वाली निकेन, XSR900 और ट्रेसर 900 को भी जल्द ही नए इंजन मानकों के हिसाब से ढाला जाएगा.
ये भी पढ़ें : यामाहा ने जुलाई 2020 में देखी बढ़िया बिक्री, सबसे आगे रही FZ मोटरसाइकिल
2021 यामाहा MT-09 के साथ संभवतः 890-900 सीसी क्षमता वाला इंजन मिलेगाइसके अलावा यामाहा MT-07 और यामाहा एक्सएसआर-700 के साथ यामाहा टीनियर 700 को भी संभावित रूप से नए यूरो 5 इंधन मानकों के हिसाब से तैयार किया जाएगा. निर्माता कंपनियों ने इंजन की क्षमता बढ़ाकर यूरो 5 नियमों के हिसाब से वाहनों को अपडेट करने की रास्ता चुना है. ट्रायंफ, डुकाटी, होंडा और बीएमडब्ल्यू जैसे कई निर्माताओं ने भी अपने वाहनों को अपडेट करने का यही रास्ता अपनाया है, मसलन, होंडा अफ्रीका ट्विन के साथ अब सीआरएफ1100एल, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और बीएमडब्ल्यू आर 1250 बॉक्सर्स पेश की हैं.











































