carandbike logo

नई यामाहा एमटी 09 एसपी का हुआ खुलासा, जानें बाइक में क्या है नया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Yamaha MT-09 SP Unveiled
यामाहा एमटी 09 एसपी बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये बाइक कई मायनों में बेहद ही खास है, कंपनी ने इसके डिजाइन को काफी आकर्षक रूप दिया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 13, 2020

हाइलाइट्स

    जहां एक ओर साल 2020 कुछ ही समय में खत्म हो जाएगा, वहीं ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने साल 2021 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां एक ओर कार निर्माता नए उत्पादों पर काम कर रहे हैं, वहीं मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी कुछ नए प्रोडक्ट्स जल्द ही पेश किए जाने कि आशंका है. बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी यामाहा ने साल 2021 के लिए एक नई बाइक यामाहा एमटी -09 एसपी पेश कर दी है. एमटी 09 एसपी में यामाहा ने बेस मॉडल के केवाईबी शॉक को पूरी तरह से फूली अडजस्टेबल ओहलिन रियर शॉक के साथ बदल दिया है. 

    62lffjak
    एसपी वेरिएंट में स्टैंडर्ड क्रूज़ कंट्रोल और टॉप-स्पेक सस्पेंशन की सुविधा है.

    बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है, नए 890 cc के साथ, तीन सिलेंडर इंजन 10,000 आरपीएम पर 115 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 93 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. वहीं एमटी 09 में 111 बीएचपी और 88 एनएम के साथ 847 सीसी का इंजन दिया गया था. इंजन वजन में काफी हल्का है, नए पिस्टन, नए कनेक्टिंग रॉड के साथ साथ कैमशाफ्ट और क्रैंककेस भी मिलता है. इसके फ्रंट लुक की बात करें तो इसे काफी अपडेटेड और स्पोर्टी लुक दिया गया है. सिंगल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है. इसमें स्टैंडर्ड क्रूज़ कंट्रोल, डबल सीट, ब्रश और क्लियर-कोटेड स्विंगआर्म भी दिया है.

    p7ullem
    नया 890cc तीन-सिलेंडर इंजन 10,000 आरपीएम पर 115 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 93 एनएम बनाता है.

    इसमें एक नया इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज भी दिया हुआ है, जिसके फीचर्स, हाई टेक, 6 एक्सिस इनरटीएल मेजरमेंट यूनिट, स्लाइड कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और रियर व्हील लिफ्ट शमन के लिए अच्छी सुविधा देता है. 3.5 इंच की टीएफटी स्क्रीन भी नई है. यामाहा इंडिया एमटी 09 की सेल नही करता है, इसलिए नए 2021 एसपी मॉडल की सीमित संख्या के साथ 2021 के मीड में कुछ समय के लिए पेश कर सकती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 13, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल