2022 अप्रिलिया SR 160 फेसलिफ्ट की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, इसी महीने होगा लॉन्च

हाइलाइट्स
पियाजियो इंडिया ने अप्रिलिया SR160 के लॉन्च होने से पहले स्कूटर की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. जहां डीलर अब नए मॉडल के लिए बुकिंग ले रहे हैं, वहीं ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी स्कूटर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. अप्रिलिया SR160 को नए डिज़ाइन के साथ अपना पहला बड़ा अपडेट मिला है जो इस स्कूटर को पहले से भी ज़्यादा स्पोर्टी लुक देता है.
यह भी पढ़ें : एथर एनर्जी ने सभी ग्राहकों के लिए फ्री कनेक्ट प्रो सब्सक्रिप्शन की घोषणा की
2022 अप्रिलिया SR160 के पुराने मॉडल में देखी गई हलोजन हेडलैंप की जगह अब नई एलईडी हेडलैंप मिलेगी. नया हेडलैंप डिजाइन पहले से ज्यादा पैना और आधुनिक दिखता है. इसke ब्लूटूथ-एनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल SXR160 से लिया गया है. अप्रिलिया इंडिया स्कूटर पर कुछ नए रंगो के साथ भी आएगी और ग्राफिक्स में सुधार होने की भी संभावना है.
ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर स्कूटर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं.अप्रिलिया SR160 में 160.03 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 7,600 आरपीएम पर 10.84 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 11.6 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. मॉडल के आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए अगले डिस्क के साथ सिंगल-चैनल ABS लगाया गया है. वहीं SR125 में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.
ये भी पढ़ें : नवंबर में देश के 5 नए शहरों में शुरु होगी रिवोल्ट बाइक्स की बिक्री
अप्रिलिया SR160 की मौजूदा कीमत ₹ 1.06 लाख (एक्स-शोरूम, पुणे) है, और इसकी कीमतों में हम कुछ मामूली वृद्धि देख सकता है. हालांकि, हमें इस महीने के अंत तक आधिकारिक कीमतों की घोषणा का इंतजार करना होगा.
Last Updated on November 10, 2021












































