carandbike logo

भारत में शुरू हुई 2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की बुकिंग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Audi Q7 Facelift Pre Bookings Open Ahead Of India Launch
2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को पूरी तरह अपडेट किया गया है, क्योंकि यह Q रेंज में एक नए बीएस 6 कंपलायंट इंजन के साथ भारतीय बाज़ार में अपनी वापसी कर रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 11, 2022

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया वर्ष 2022 की शुरुआत ऑडी  Q7 एसयूवी के रूप में एक नए उत्पाद के साथ करेगी, कार के लिए अब प्री-बुकिंग खुल चुकी है. कंपनी इसे जनवरी के अंत तक देश में लॉन्च कर देगी.  Q7 की बुकिंग के लिए ग्राहकों से 5 लाख रुपये की शुरुआती टोकन राशि ली जा रही है. जर्मन कार निर्माता ने पिछले महीने औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL)के निर्माण प्लांट से 2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की स्थानीय असेंबली के साथ शुरुआत की. ऑडी Q7 बीएस4 संस्करण को 2020 के शुरू में बंद कर दिया गया था, जब नए उत्सर्जन मानदंड लागू हुए थे, और तब से, कंपनी की Q रेंज भारत से नदारद है, जिसमें अब ऑडी Q2, ऑडी Q5, ऑडी Q8 के BS6 संस्करण का नाम शामिल है.

    fk25csc
    ऑडी Q7 को 2019 में फेसलिफ्ट मिला था, लेकिन भारत में महामारी के कारण लॉन्च में देरी हुई

    दिखने में और तकनीक के लिहाज़ से भी 2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को काफी बदल दिया गया है. जिसमें आगे की तरफ क्रोम फिनिश में 6 वर्टिकल स्लैट्स के साथ बड़ी, 8 एंगल वाली सिंगलफ्रेम ग्रिल एसयूवी को और अधिक दमदार लुक देती है. एल्युमीनियम-ऑप्टिक में डिजाइन किया गया नया फ्रंट स्पॉइलर एसयूवी के बड़े ग्राउंड क्लीयरेंस को रेखांकित करता है. कार में पीछे की तरफ एक क्रोम पट्टी दी गई है जो फ्लैट-रियर टेललाइट्स से जुड़ती है और हॉरिजेंटल बॉडीलाइन को आगे बढ़ाती है. ऑल-सीज़न टायरों के साथ नए 19-इंच के अलॉय व्हील अब स्टैंडर्ड के तौर पर उपलब्ध होंगी.

    यह भी पढ़ें : ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की असेंबली भारत में हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च 

    g8ep0dcg
    केबिन में एक नए टच के साथ-साथ एक नया MMI टचस्क्रीन भी शामिल है.

    ऑडी Q7 के अंदर एक नया MMI टच रिस्पॉन्स सिस्टम दिया गया है जो दो उच्च-रिज़ॉल्यूशन टच डिस्प्ले के साथ आता है, वहीं इसे इस्तेमाल करने के लिए दिये गए रोटरी नॉब और फिजिकल बटनों की जगह अब टच ने ले ली है. SUV में नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ अन्य आरामदेह सुविधाएं भी हैं. बाकी कार का आधुनिक इंटीरियर इसके प्रीमियम स्टाइल को बरकरार रखता है, जबकि एक एयर वेंट स्ट्रिप डैशबोर्ड की चौड़ाई तक फैली हुई है, और ब्लैक पैनल तत्वों द्वारा रेखांकित की गई है.

    f45h835oऑडी Q7 फेसलिफ्ट का पिछला हिस्सा 

    2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट बिल्कुल नए 3.0-लीटर टीएफएसआई वी6 इंजन से लैस होगी, जो 335बीएचपी और 500एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 8-स्पीड टिपट्रोनिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो टर्बोचार्ज्ड V6 के लो-एंड टॉर्क के लिए उपयुक्त है.  V6 स्टैंडर्ड के अनुसार, 2022 ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट भी मानक क्वाट्रो ऑल-व्हील के साथ आती है, जो दोनों एक्सल को सक्रिय टॉर्क वितरण के माध्यम से बेहतरीन हैंडलिंग प्रदान करती है. 2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट एसयूवी 5.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल