carandbike logo

भारत में लॉन्च हुई 2022 टीवीएस रेडिअन, कई नए फीचर्स के साथ कीमत Rs. 59,925

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 TVS Radeon Launched With New Features, Price Starts At Rs. 59.925
देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने भारत में, कई नए फीचर्स के साथ अपनी 2022 टीवीएस रेडिअन कम्यूटर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 30, 2022

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपडेटेड रेडिअन 110cc कम्यूटर मोटरसाइकिल पेश की है. नई 2022 टीवीएस रेडिअन को भारत में रु.59,925, की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसमें रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) फीचर दिया गया है, जो बाइक सवार को उसकी स्थिति के अनुसार माइलेज की जानकारी देने और उसे नियंत्रित करने में सक्षम है, इसके अलावा, डिजिटल क्लस्टर में 17 अन्य उपयोगी विशेषताएं हैं जैसे घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और औसत गति की जानकारी देना, इसमें यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.  

    TVS Radeon 1 620x349

    हालांकि कंपनी ने अभी तक रेडिअन के इंस्ट्रूमेंट कंसोल की इमेज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमें संदेह है कि इसे वही यूनिट मिलेगी जो टीवीएस रेडर 125 में भी काम करती है। यह मल्टी-कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रीयल-टाइम माइलेज, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड, एवरेज स्पीड आदि सहित ढेर सारी जानकारी प्रदर्शित करेगा.

    यह भी पढ़ें: TVS Radeon ने पार किया तीन लाख बिक्री का आंकड़ा, बाइक को मिले दो नए रंग

    नई टीवीएस रेडिअन में 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जिसमें टीवीएस की इकोथर्स्ट फ्यूल-इंजेक्शन (ET-Fi) तकनीक भी मिलती है. यह मोटर 7,000 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें टीवीएस का इंटेलिगो (ISG और ISS सिस्टम) भी मिलता है.

    TVS Radeon 2 620x349

    नई 2022 टीवीएस रेडिअन चार अलग-अलग वेरिएंट और कई कलर स्कीम में उपलब्ध होगी, जिसमें डुअल-टोन पेंट जॉब भी शामिल है. बेस एडिशन वेरिएंट की कीमत रु.59,925 से शुरू होती है, जबकि रेंज-टॉपिंग डुअल-टोन डिस्क वेरिएंट की कीमत रु.71,966 है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं. यह हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी, होंडा लिवो जैसी बाज़ार में पहले से मौजूद मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल