2025 निसान किक्स से पर्दा उठा, मिला ज़्यादा ताकतवर 2.0 लीटर इंजन
हाइलाइट्स
- नया 2.0 लीटर इंजन 139 bhp और 190 Nm का टॉर्क देता है
- इसमें विकल्प के तौर पर ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है
- कार में कई ऐडास फ़ीचर्स की पेशकश भी की गई है
निसान ने 2025 किक्स से पर्दा उठा दिया है. नए मॉडल में बढ़ा हुआ कैबिन स्पेस, अधिक शक्तिशाली इंजन और ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया गया है. नई किक्स पहले से लगभग 3 इंच लंबी, थोड़ी चौड़ी और लगभग उतनी ही ऊंची है.
एसयूवी के भारतीय लॉन्च की फ़िलहाल कोई पुष्टि नहीं है.
नई निसान किक्स अब भारी भी हो गई है. पहले से 136 किलो ज़्यादा वज़न का कारण है नया 2.0-लीटर इंजन जो 139 बीएचपी और 190 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह निसान के एक्सट्रॉनिक सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया
एसयूवी के चेहरे पर में नए लाइट सिग्नेचर और दमदार बम्पर के साथ प्रीमियम एलईडी लाइटिंग मिलती है. यहाँ नए व्हील्स के अलावा दो-टोन बॉडी कलर विकल्प और नए एलईडी टेललाइट्स भी लगी हैं. कैबिन में 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जिसके साथ वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay की पेशकश हुई है.