carandbike logo

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और अभिनेता संचारी विजय का बाइक दुर्घटना में निधन

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Actor Sanchari Vijay Passes Away Due To Bike Accident; Family To Donate Organs
संचारी विजय शनिवार की रात अपने दोस्त नवीन के साथ दोपहिया वाहन पर दवा खरीदने निकले थे. बाइक फिसल कर बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे विजय के सिर में गंभीर चोटें आईं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 14, 2021

हाइलाइट्स

    12 जून, 2021 को एक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का निधन हो गया है. 38 वर्षीय विजय अपने दोस्त नवीन के साथ शनिवार रात एक दोपहिया वाहन पर दवा खरीदने के लिए निकले थे. इस दौरान बाइक फिसल गई और बिजली के खंभे से जा टकराई, जबकि अभिनेता को एक सबड्यूरल हेमेटोमा (ब्रेन ब्लीडिंग) के अलावा मस्तिष्क में गंभीर चोटें आईं. इसके बाद अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई और लाइफ सपोर्ट के साथ न्यूरो आईसीयू में रखा गया. विजय के दोस्त को भी पैर में फ्रैक्चर सहित चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

    167ouql

    फिल्म नानू अवनल्ला अवलु के लिए अभिनेता को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.

    इससे पहले सोमवार को अपोलो अस्पताल, बेंगलुरु ने एक बयान जारी कर पुष्टि की थी कि अभिनेता गहराई से बेहोश थे और मस्तिष्क की विफलता के लक्षण दिखा रहे थे. यह देखते हुए परिवार आगे आया और मस्तिष्क की हालत में किसी सुधार की उम्मीद न होने को देखते हुए अंग दान के लिए सहमति दी.

    बयान में कहा गया है, "न्यूरोलॉजिकल रूप से वह बहुत बेहोश है और मस्तिष्क की विफलता के लक्षण दिखा रहे हैं. परिवार आगे आया और अंग दान के लिए सहमति दी. हम अंग दान प्रोटोकॉल के अनुसार दिशानिर्देशों का पालन करेंगे."

    संचारी विजय ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत 2011 में कन्नड़ फिल्म उद्योग में रंगप्पा होगबिटना फिल्म से की थी. इसेक बाद उन्होंने दसावला, हरिवु, ओगराने, किलिंग वीरप्पन, वर्धमान और सिपाही जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म नानू अवनल्ला अवलु के लिए अभिनेता को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल