carandbike logo

AMO इलेक्ट्रिक बाइक्स ने भारत में जौंटी प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
AMO Electric Bikes launches its new range of electric scooter Jaunty Plus in India
कंपनी के दावा किया है कि जौंटी प्लस 120 किमी से अधिक की रेंज देगा और यह पूरी तरह से चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगाता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन साल की वारंटी के साथ आता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 9, 2022

हाइलाइट्स

    AMO इलेक्ट्रिक बाइक्स ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर जौंटी प्लस (Jaunty Plus) को लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर जौंटी प्लस की कीमत ₹1,10,460 एक्स-शोरूम है. स्कूटर 15 फरवरी 2022 से 140 डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी के दावा किया है कि जौंटी प्लस 120 किमी से अधिक की रेंज देगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगाता है और यह तीन साल की वारंटी के साथ आता है. जौंटी प्लस को पांच रंग विकल्पों रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक और येलो-ब्लैक में पेश किया गया है.

    यह भी पढ़ें : एथर एनर्जी ने पहली बार जारी किए बिक्री के आंकड़े, बेचे 2,825 स्कूटर

    जौंटी प्लस स्कूटर में एक हाई परफॉर्मेंस मोटर के साथ 60 V/40 Ah एडवांस्ड लिथियम बैटरी मिलती है. यह एक डीसी मोटर से लैस है जो एक फास्ट-चार्जिंग सुविधा को भी सपोर्ट करती है. इसमें फिक्स्ड और पोर्टेबल बैटरी पैक का विकल्प भी मिलता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर एक क्रूज कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (ई-एबीएस) और एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, डीआरएल लाइट्स और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. जौंटी प्लस में एक मोबाइल USB चार्जिंग पोर्ट भी लगा है.

    1k6jhs48AMO इलेक्ट्रिक बाइक्स के संस्थापक और एमडी सुशांत कुमार जौंटी प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ.

    AMO इलेक्ट्रिक बाइक्स के संस्थापक और एमडी सुशांत कुमार ने कहा कि “हम भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में तकनीकी रूप से एडवांस्ड जौंटी प्लस पेश करके खुश है. Jaunty+ अपने स्टाइलिश डिजाइन, डिजिटल डिस्प्ले और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेफ्टी फीचर्स और अधिकतम रेंज के साथ बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक चाहने वाले ग्राहकों के लिए एकदम सही पैकेज है.”

    यह भी पढ़ें : ग्रीव्स फाइनेंस ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना सरल बनाने के लिए अन्य फाइनेंस सेवाओं को जोड़ा

    अपनी स्थापना के बाद से, AMO इलेक्ट्रिक बाइक्स ने सालाना आधार पर 450 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है, कंपनी भारत के 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 140 डीलरशिप के साथ मौजूद है. कंपनी का लक्ष्य 2022-23 के एच-1 तक अपने डीलरशिप को 300 से अधिक करने का है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल