carandbike logo

एंपियर इलेक्टिक नए उत्पादन प्लांट पर करेगी Rs. 700 करोड़ का निवेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ampere Electric Plans 700 Crore Rupees Investment In New Manufacturing Plant
एंपियर इलेक्ट्रिक पर मालिकाना हक पूरी तरह से ग्रीव्स कॉटन प्रा. लि. का है जिसने तमिलनाडु सरकार के साथ मेमोरेंडर ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 17, 2021

हाइलाइट्स

    इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी एंपियर इलेक्ट्रिक ने अगले 10 साल के लिए कई पड़ावों में रु 700 करोड़ निवेश करने का ऐलान किया है जिसमें तमिलनाडु के रानीपेट में वैश्विक स्तर का इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट तैयार किया जाएगा. एंपियर इलेक्ट्रिक पर मालिकाना हक पूरी तरह से ग्रीव्स कॉटन प्रा. लि. का है जिसने तमिलनाडु सरकार के साथ मेमोरेंडर ऑफ अंडरस्टैंडिंग अथवा एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. रानीपेट में उत्पादन प्लांट बनाने के प्लान में 14 लाख स्क्वैर फीट जगह दी जाएगी जिससे यह भारत का सबसे बड़ा स्टेट-ऑफ-आर्ट ई-मोबिलिटी उत्पादन प्लांट बनेगा.

    l62btspc2021 के अंत तक इस प्लांट में काम शुरू किए जाने का अनुमान है

    एंपियर इलेक्ट्रिक के रानीपेट उत्पादन प्लांट में सालाना 1 लाख वाहन बनाने की क्षमता होगी जो पहले पांच साल के कामकाज का आंकड़ा है, इसके बाद उत्पादन के इस स्तर को बढ़ाकर 10 लाख वाहन सालाना कर दिया जाएगा. 2021 के अंत तक इस प्लांट में काम शुरू किए जाने का अनुमान है और इसमें स्थानीय लोगों को रोज़गार भी मिलेगा.

    ये भी पढ़ें : जेमोपाई वाहनों की ख़रीद पर दे रही है एक साल का दुर्घटना बीमा, रोड साइड सहायता

    312rk08cएंपियर इलेक्ट्रिक की देशभर में 500 डीलरशिप हैं

    वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही की बात करें तो एंपियर इलेक्ट्रिक ने बिक्री में 35 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है, कंपनी ने यह इज़ाफा तब दर्ज किया है जब कोविड-19 महामारी से ऑटो जगत भी मंदी की मार झेल रहा है. एंपियर इलेक्ट्रिक की देशभर में 500 डीलरशिप हैं और कंपनी ने अबतक 75,000 ग्राहकों के साथ 50 से ज़्यादा बीटूबी खरीददार अपने कुनबे में जोड़ लिए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय एम्पेयर मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल